सामाजिक संस्था ने सैकड़ो जरूरतमन्दों को कम्बल तकसीम किए
मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलवा बहादुरपुर में आज आनह्यूमन वेलफेयर संस्था के बैनर तले सैकड़ो असहाय और जरूरतमन्दों को कम्बल तकसीम किए।
इस दौरान सामाजिक संस्था के सचिव अनीस अहमद , कार्यक्रम आयोजक इकरार अहमद, मुस्तरी बेगम, आचार्य योगेश मिश्रा "युगीन की उपस्थिति में पत्रकारों व समाजसेवियों को अंग वस्त्र तथा सराहना पत्र देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि 300 से अधिक कंबल बांटे गए।