आलोक गुप्ता , खाद्यय - सुरक्षा निरीक्षक के विरोध में नारेबाजी
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज कस्बे के बड़े चौराहे पर बिसवां नगरीय क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा निरीक्षक आलोक गुप्ता के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और बिसवां किराना एशोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन हुआ। मालूम हो कि मोहित जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का जमावड़ा लगा रहा , जिसमें जमकर नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अजय यादव को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि खाद्यय एवं सुरक्षा निरीक्षक आलोक गुप्ता भ्रष्टाचारी एवं तानाशाह हैं , वो आए दिन दुकानों पर आकर सैम्पलिंग का भय दिखाकर 5 -10 हजार 20 हजार रुपये की मांग करते है। उक्त अवसर पर दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।