प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षाविद मुफ्ती मुहम्मद कासिम के इंतिकाल पर खिराजे अकीदत पेश की
जलालाबाद, शामली (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूरे देश में प्रसिद्ध एवं गंगा - जमुनी तहजीब के प्रतीक मुफ्ती सैय्यद मुहम्मद कासिम जलालाबादी (75) का गत दिनों इंतिकाल हो गया। खबर पाते ही पूरा जिला शोक में डूब गया।
हर मजहब जात बिरादरी के लोगों की,आंखे खुली, मुंह बंद, अपने रहनुमा की विदाई पर आंसू बहाने को मजबूर है। मरहूम के पैतृक आवास पर भारी संख्या में लोगों ने परिवार को सांत्वना और ढांढस बंधाया।
मालूम हो कि जलालाबाद के बम्बा चैक स्थित मरकज मस्जिद के इमाम और विश्व प्रसिद्ध धार्मिक शैक्षणिक संस्था मिफ्ताहुल उलूम जलालाबाद में 50 सालों से प्रमुख शिक्षक मौलाना मुफ्ती कासिम जलालााबदी मूलरूप से जनपद बुलन्दशहर के सठला गांव के रहने वाले थे। स्वर्गीय मौलाना प्रसिद्ध पुस्तक तिर्मीजी शरीफ भी पढ़ाते थे। आपके शिष्य लंदन,अफ्रीका,फ्रांस सहित दुनिया के विभिन्न देशों में रहते है।
मौलाना की मौत की खबर के बाद कस्बे की अधिकांश बाजार बंद रही। स्वर्गीय के जनाजे में
हजारों लोग शामिल रहे।
जनाजे में पहुंचकर शोक व्यक्त करने वालों मदरसा मिफ्ता उल उलूम के मोहतमिम,कारी वली उल्लाह खान शेरवानी, मौलाना नजमुल हसन थानवी, विधायक,अशरफ अली खां, पूर्व चैयरमैन अब्दुल गफ्फार, पूर्व चैयरमैन जहीर मलिक, डा० प्रवीण, डा० संजीव कुमार, ठाकुर जौहर सिंह, सतीश पाल, वरिष्ठ पत्रकार जिशान काजमी सहित सीतापुर से संचालित असहायों की सेवा में समर्पित मशहूर सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी रजि० के जिम्मेदार, हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के सम्पादक तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री हाजी सिराज अहमद , जमीयत उलमा -ए- हिंद बिसवां के मीडिया इंचार्ज व पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी आदि हैं।