सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने लोकार्पण किया
110 गरीबों को कंबल वितरित
मानपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर में नवनिर्मित सचिवालय भवन का लोकार्पण सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने किया। सांसद तथा विधायक ने अन्तयेष्टि स्थल की आधार शिला और यात्री प्रतीक्षालय का उदघाटन किया। असहाय जरूरतमंदों में 110 कंबल भी वितरित किए गए।
उक्त अवसर पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है। क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने सरकार सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी।
खंड विकास अधिकारी काजल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान राम सागर यादव, प्रधान प्रतिनिधि ऋतुराज सिंह की ओर से तीन दिव्यांगों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल दी। कार्यक्रम का संचालन कफील चौधरी ने किया। उक्त अवसर पर दर्जनों ग्रामवासी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।