*सिराज टाइम्स अखबार के पत्रकार को मातृ शोक*
लखीमपुर, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) खीरी टाउन के मोहल्ला शेख सरांय निवासी व सिराज टाइम्स के खीरी ब्यूरो चीफ अज़ीम गौरी की माता का आज सुबह 8 बजे के बाद इंतिक़ाल हो गया है। जिनकी नमाज़े जनाजा़ जोहर मे दरगाह मस्जिद में होगी।
तदफीन शेखसरांय के कब्रिस्तान में होगी। इंशा अल्लाह। निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की।
हिंदी दैनिक 'सिराज टाइम्स' अख़बार के कार्यालय में शोक सभा भी की गई।
स्वामी,सम्पादक तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद और उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी ने शोक में डूबे परिवार को ढांढस बंधाया।