आय, जाति, निवास, उत्तराधिकार हैसियत, वरासत, दाखिल खारिज ...

समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील प्रशासन स्तर के सरकारी प्रमाण पत्र बनवाने में हर रोज कोई ना कोई समस्या सुनने को मिलती है। अक्सर यह देखा गया है कि आवेदकों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। ऐसे में यह खब़र आपको खुश करने वाली है। उक्त समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नई पहल की शुरुआत कर दी है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील स्तर पर महीने के हर शुक्रवार (जुमा)को आय, जाति, निवास, उत्तराधिकार हैसियत, वरासत, दाखिल खारिज से संबंधित आदि प्रकरणों को फौरन हल करने के लिए "समस्या निराकरण दिवस" के रूप में बैनर लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारियों की हाजिरी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाये। साथ ही डीएम ने उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है उक्त कार्यक्रम को आयोजित कर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें। 
एवं कृत कार्यवाही की सूचना उसी दिवस संलग्न प्रारूप पर सायं पांच बजे तक हर हालत में कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। मिली सूचना के अनुसार लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ऐसे आयोजन से आम नागरिकों को काफी सुविधा मिल सकेगी।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज