Posts

Showing posts from February, 2023

अनुबंधित बस पलटी, 10 घायल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज कंदुनी में बड़ी दुर्घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर डिपो की अनुबंधित बस रेउसा से लखनऊ की ओर जा रही थी। कंदुनी में स्थित पुलिस चौकी के निकट वाहन चालक की लापरवाही से यूपी 34- 3578 पलट गई जिससे लगभग 10 लोग घायल हो गए कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।  चोटिल यात्री ने हमारे संवाददाता को बताया कि बस चालक वाहन को अत्यधिक गति से चला रहे थे ओवरटेक करने के कारण पूरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।  जिसमें अंकित श्रीवास्तव के मामा वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता हाई कोर्ट बुरी तरह से घायल हैं। घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

मदरसा फुर्कानिया तथा मदरसा इस्लामिया में दस्तारबंदी संपन्न

Image
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) फुर्कानिया एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में मरहूम अफजल हुसैन तथा मरहूम डा० तवक्कुल हुसैन की स्मृति में अल जामियतुल फुर्कानिया में जलसा दस्तार मिशकात व हिफ्ज इजलासे आम का आयोजन हुआ।  जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ से प्रकाशित अरबी पत्रिका के संपादक मुफ्ती सय्यद जाफर मसऊद हसनी ने भारी हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह पाक ने अपना जिक्र करने के बाद वालिदेन का जिक्र किया है। इसलिए हमें हुस्ने सलूक करना चाहिए। यहां तक कि उफ तक मत करना, उनको कभी झिडकना नहीं, उनसे बड़े अदब से बात करना और नियाजमंदी और आजजी के साथ झुक कर बात करना।  आगे उन्होंने कहा कि अपने वालिदेन से इतनी नरमी से बात किया करो कि वह आपसे बात करने में कोई संकोच ना किया करें। याद रखिए अगर मां-बाप का दिल दुखता है तो आपको जो बुलंदी मिलनी थी वह जवाल में बदलने लगती है। श्री हसनी ने कहा कि जब हम अपने बच्चों को ऐसी तालीम दिलाएंगे जो अल्लाह से डराती हो तभी हमारे बच्चे अपने मां-बाप की कद्र करेंगे। मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने कहा कि आज भी हम तालीम के मैदान से कोस...

घोसियाना में जलसा आज

Image
 बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के थवई टोला (घोसियाना) में आज इशा की नमाज के बाद पैग़ाम -ए - नबूवत कमेटी के तत्वावधान में जलसे का आयोजन होगा। जिसमें मौलाना आसिम इकबाल नदवी का खुसूसी खिताब होगा। उक्त जानकारी संयोजक मुहम्मद इकराम अंसारी ने दी है।

दीनी शिक्षा के साथ दुनियावी तालीम भी आवश्यक: मौ० आसिम

Image
तम्बौर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) दीनी शिक्षा के साथ दुनियावी शिक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। उक्त बात जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने मदरसा अल महादुल इस्लामी रियाजुल उलूम में आयोजित विदाई तथा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा नात व तकरीर प्रस्तुत किया गया।   कार्यक्रम संयोजक मौलाना मोहिब नदवी पत्रकार ने आभार व्यक्त किया।  इस दौरान मौलाना फहीम, मुफ्ती सलमान , मौलाना नबीउद्दीन, मौलाना अब्दुल हमीद    मौलाना वकास नदवी,मौलाना अब्दुल कदीर , हाफ़िज़ फुरकान,  कारी शहाबुद्दीन, अजीज अहमद गौरी उपस्थित रहे।

जब बीच में फसी बस , और ट्रेन .......

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सीतापुर में भयावह दृश्य सामने आया है। लखीमपुर खीरी रोड पुलिस लाइन क्रासिंग के बीच में अचानक अनुबंधित बस फस गई।   रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगातार सायरन बजाते हुए ट्रेन के फौरन आने की सूचना दी जा रही थी। फाटक आधा ही बंद हो पाया, उपस्थित सैकड़ों यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। खौफनाक मंजर मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 : 45 का है।  उक्त तस्वीर सिराज टाइम्स हिंदी दैनिक अख़बार के सब एडिटर वहाजुद्दीन ग़ौरी ने अपने कैमरे में कैद की।  पूछने पर बताया गया कि बस के पिस्टन जाम होने पर यह गम्भीर समस्या सामने आई। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे जर्जर,  डग्गामार वाहनों तथा लापरवाह चालकों पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जाता है?  गत दिवस कस्बा बिसवां में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। सिधौली रेलवे क्रॉसिंग पर चालक की लापरवाही से अनुबंधित बस बीच में फस गई । लोगों के द्वारा बस फिटनेस की आवाज उठाई जा रही है।

दुनिया की सबसे बड़ी मिसाल गुरु शिष्य की होती है : एमएलसी

Image
हर घर में शिक्षित बेरोजगार को रोजगार दूंगा : पवन सिंह चौहान खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां पर संस्कार और अनुशासन हैं वहीं तरक्की है। जब तक बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं होता तब तक वह अच्छा नहीं कर सकता। गुरु हमेशा शिष्य को अपने से श्रेष्ठ देखना चाहता है।  यह बातें सदस्य विधान परिषद सीतापुर पवन सिंह चौहान ने कस्बे के शेख सरांय स्थित प्रसिद्ध विद्यालय एम०एस०ए० पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।   उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि गुरु शिष्य का व्यवहार व संबन्ध आपस में पवित्र और मधुर होते हैं। एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक एमएलसी और   प्रदेश सहसंयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ बीजेपी यूपी पवन सिंह चौहान ने शिक्षकों और अभिभावकों से कहा कि परिवार में कोई शिक्षित बेरोजगार है तो उसे मैं रोजगार दूंगा।  जो छात्र इंटर के बाद कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो मैं उनका पूरा सपोर्ट करूंगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। भाजपा एमएलसी तथा महान शिक्षाव...

महज़ 6 महीने में हिफ्ज़ मुकम्मल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे का मशहूर मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम एक बार फिर प्रकाश में आया है।  मालूम हो कि शेखसरांय स्थित इसी मदरसे के विद्यार्थी मुहम्मद अबुबकर पुत्र राजू प्रधान निवासी ग्राम शहरी सरांय ने महज़ 6 महीने में हिफ्ज़ मुकम्मल किया है। जो कि प्रशंसनीय है।  हाफिज समीउद्दीन, मुफ्ती अकील अहमद कासमी, मौलाना रफीक कासमी समेत मदरसे के समस्त स्टाफ ने मुबारकबाद पेश करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इशरत एडवोकेट के भाई का इंतिकाल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के पुराना किला निवासी इशरत अली अंसारी एडवोकेट के छोटे भाई अशरफ (तंबाकू) का इंतिक़ाल हो गया है।  जिनकी नमाजे जनाजा कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में असर की नमाज के बाद अदा की जाएगी।

पत्रकार को सम्मानित किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उर्दू दैनिक बेबाक बात के ब्यूरो चीफ गय्यूर खां अय्यूबी को सम्मानित किया गया।  बता दें जमीयत उलमा-ए-हिंद बिसवां यूनिट के पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।  श्री खां समाजसेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं और अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं।  इस अवसर पर बिसवां महासचिव मौलाना फहीम जामई, हाफ़िज़ शुऐब, आरिफ, शादाब, तारिक, आंसू मियां आदि उपस्थित रहे।

सांसद, विधायक ने मूर्ति का अनावरण किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) स्वर्गीय डा० प्यारेलाल वर्मा का हर विचारधारा के लोगों से भाईचारे के साथ जुडाव रहा और उन्होंने सभी वर्ग के लोगों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।  उक्त बातें सांसद राजेश वर्मा व क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने बेलझरिया में डा० प्यारेलाल वर्मा की मूर्ति का अनावरण करते हुए संयुक्त रूप से कही। अतिथियों का आभार कमलेश वर्मा व राकेश वर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

शिक्षक की मौत पर मदरसे में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा दारूल उलूम शकूरिया कुतुबपुर में शिक्षक की मौत पर मदरसे में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो कि संदीप सिंह की गत दिनों मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। स्वर्गीय सिंह उक्त मदरसे में विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह थाना मानपुर के ग्राम बिसेंडा के निवासी थे।  शोक सभा में प्रबंधक मुहम्मद अमीन खान, प्रधानाचार्य इशरत अली, हाफिज सगीर अहमद मौलाना इरशाद, मौलाना शफीक, मौलाना कलीम, आमिर अहमद,  मुहम्मद आलम, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद जकरिया, मुहम्मद फरीद आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मदरसे में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम आयोजित

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुतुबपुर स्थित मदरसा दारुल उलूम शकूरिया में आज राष्ट्रीय कार्यक्रम एनीमिया मुक्त भारत के तहत बच्चों को स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से निर्धारित मात्रा में बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई।  इस दौरान प्रबंधक मुहम्मद अमीन खान, प्रधानाचार्य इशरत अली, जमीयत उलमा-ए-हिंद (अलिफ) बिसवां अध्यक्ष हाफिज सगीर अहमद समेत पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने तुर्की और सीरिया के लिए एक करोड़ की घोषणा की!

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद ने रामलीला मैदान में आयोजित अपने 34 वें आम अधिवेशन में भूकंप प्रभावित देश तुर्की और सीरिया के लिए एक करोड़ की घोषणा की!   इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी समेत सभी पदाधिकारियों ने मानवीय संवेदना व्यक्त की।

..... जब जेलर ने की तारीफ़ें

Image
अर्थदंड की सजा भोग रहे कैदियों का जुर्माना शुल्क अदा कर , रिहा कराया   लखीमपुर, खीरी‌ (सिराज टाइम्स न्यूज़) राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक कार्य कर रही विश्व प्रख्यात संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ एक बार फिर प्रशंसा का विषय बनी हुई है।  ज्ञात हो कि लखीमपुर खीरी इकाई के पदाधिकारियों द्वारा ज़िला कारागार खीरी में अर्थदंड की सजा भोग रहे दो कैदियों गुड्डू पुत्र विक्रम पासी तथा सलीम पुत्र अमीर हमजा का जुर्माना शुल्क अदा कर रिहा कराया है। जेलर के मुताबिक कैदियों पर दस हजार रु० का अर्थ दण्ड लगा था ,असहाय उक्त बंदी जुर्माना भरने में अक्षम थे।  जेलर पंकज कुमार ने ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के बारे में बताते हुए कहा कि मैं इस संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है। उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ सहित संस्था के क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

जमीयत उलमा-ए-हिंद की लहरपुर यूनिट ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

Image
बगैर सही अकीदे के कोई मुसलमान नहीं हो सकता लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद की क्षेत्रीय इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला तहफ्फुज खत्म-ए- नबूवत का आयोजन गुरखेत बाजार मस्जिद में हुआ। जिसमें मौलाना अहमद इलियास नदवी नोमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि बगैर सही अकीदे के कोई मुसलमान नहीं हो सकता। कार्यक्रम का आगाज कारी जैनुल आब्दीन की तिलावते कुरआन पाक से हुआ। नाते पाक कारी इरशाद साजिद ने पेश किया। अध्यक्षता जमीयत उलमा-ए-हिंद लहरपुर यूनिट के अध्यक्ष तथा इमाम ईदगाह मुफ्ती अब्दुर्रहमान मजाहिरी ने की।  उक्त अवसर पर मौलाना अमीर हमजह कासमी ने कहा कि अकीदा इंसान की ईमानी बुनियाद है। आमाल गलत होने से ईमान नहीं जाता, जबकि अकीदा गलत होने से ईमान जाने का खतरा बना रहता है। आगे उन्होंने कहा कि आज उलमा और अवाम का रिश्ता तोड़ने की कोशिश हो रही है। अंत में आयोजक मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।   इस मौके पर मौलाना जमाल कासमी, मौलाना फहीम जामई बिसवां, हाफिज शुऐब सहित बड़ी तादाद में जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सेकसरिया फैक्ट्री द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित

Image
रासायनिक खादों से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही: वैज्ञानिक  सांडा, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां द्वारा गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीनियर वैज्ञानिक डाक्टर आर०के० सिंह ने किसानों को गाय से होने वाले अनेक फायदों के बारे मे बताया।  इस दौरान किसानों से बताया कि  देसी गाय के गोबर और मूत्र के उपयोग से उर्वरा शक्ति भरपुर मदद मिलेगी।  भूमि शोधन के लिए 1 एकड़ खेत में उपयोग के लिए घन जीवामृत बनाने के लिए 100 किलो गाय का गोबर, 20 लीटर गोमूत्र, 2 किलो गुड़, 2 किलो बेसन, 1 लीटर ट्राइकोडर्मा, 250 ग्राम पीपल के पेड़ के नीचे की मिट्टी, 50 ग्राम कली चूना इसका घोल बनाकर छायादार स्थान पर 4 दिन तक रखना है।  पांचवे दिन यह घन जीवामृत खेत में उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। उक्त अवसर पर सहायक चीनी मिल प्रबंधक विमल मिश्रा, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक अमरीश कुमार और क्षेत्रीय गन्ना किसान कृपा शंकर वर्मा ने भी किसानों से चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र के गन्ना किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

गन्ना लदा ट्रक पलटा, एक की मौत, 7 घायल

Image
संदना, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बा संदना में बड़ा हादसा प्रकाश में आया है। गन्ना लदा ट्रक के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तथा सात घायल है, मौके पर प्रशासनिक अधिकारी समेत नगरवासियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।  पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो जाने पर ट्रक पलट गया। यह ट्रक चीनी मिल जा रहा था। क्षेत्रीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है।

पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Image
ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की खान होती है : कारी सालिम  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरीपुरवा में स्थित मदरसा अयाजुल उलूम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कारी सालिम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की खान है। इ स अवसर पर मदरसे के विद्यार्थियों ने अपने टैलेंट का जबरदस्त प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को उनकी हौसला अफजाई के लिए एजाज़ से नवाजा गया। हाजी अयाज अय्यूबी सीतापुरी, पूर्व प्रधान बेनीपुर इरशाद ने संयुक्त रूप में बच्चों को लंच टिफिन तकसीम किया। उक्त कार्यक्रम मौलाना नईमुद्दीन की निगरानी में सफल रहा।  इस दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद (एम) बिसवां इकाई के महासचिव व पत्रकार मौलाना फहीम अलजामई, उपाध्यक्ष कारी इरशाद, कोषाध्यक्ष हाफिज शुऐब, मौलाना ज़ैद आतिश, मौलाना रियाज गौहर, हाफिज नईम पिपरीपुरवा, हाफिज रिजवान, हाफिज आमिर, हाफिज सुफियान पिपरीपुरवा, हाजी शराफत बारहमऊ, ब्यूरो प्रमुख, उर्दू दैनिक बेबाक बात गय्यूर खां अय्यूबी, हिंदी द...

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं वामपंथी विचारक कामरेड के०जी० त्रिवेदी की पत्नी के निधन से पत्रकारिता क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सीतापुर के गोपाल घाट स्थित श्मशान घाट पर किया गया।  उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर राजेश त्रिवेदी, महामंत्री राम शंकर पांडे, जिलाध्यक्ष पत्रकार एवं अधिवक्ता चंद्रगुप्त श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एम सलाहुद्दीन अंसारी, यूनियन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष , मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री, जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी रजि० के सचिव तथा हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के सम्पादक हाजी सिराज अहमद, पत्रकार तथा अधिवक्ता ए०सी० त्रिवेदी, सरदार रविंद्र सिंह शाहजहांपुर, उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी एवं अलमास अंसारी, और पत्रकार मौलाना फहीम जामई बिसवां ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मदरसा शिक्षक संदीप की दुर्घटना में हुई मौत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र अंतर्गत तथा थाना मानपुर निवासी संदीप सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई। फाइल फोटो  प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम राजाडीह के पास दर्दनाक सड़क हादसे में मदरसा दारूल उलूम शकूरिया कुतुबपुर के शिक्षक संदीप सिंह पुत्र बजरंग निवासी ग्राम बिसेंडा की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे मदरसे में शोक की लहर दौड़ गई।

मोहित जायसवाल की मशाल यात्रा में शामिल हुए लोग

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पत्रकार व समाजसेवी मोहित जायसवाल ने कस्बे का विकास तथा परिवर्तन हेतु मशाल जुलूस निकाला। जिसमें हजारों नगरवासी शामिल हुए।  बता दें कि सह यात्रा बिसवां की मशहूर तथा पुरानी मार्केट मंगरहिया बाजार के सेवा कार्यालय से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से निकाली। नगर वासियों ने समर्थन अभियान बैनर पर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया। उक्त अवसर पर तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।

पंच दिवसीय विशाल रूद्र महायज्ञ संपन्न

Image
पूर्व विधायक ने की शिरकत बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटिया के ग्राम पड़रिया में पंच दिवसीय विशाल रूद्र महायज्ञ संपन्न हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यह महायज्ञ गत १ फरवरी से प्रारंभ हुआ था।  रुद महायज्ञ के कथा व्यास अर्जुन सिंह तथा विनोद यादव के मुखार बिंदु से विभिन्न शास्त्रों की धार्मिक चर्चा संगीत माध्यमों से सुनाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक रामपाल यादव की उपस्थिति रही।

कई स्थानों पर संत रविदास की जयंती मनाई गई

Image
पद्म कांत शर्मा प्रभात का हुआ सम्मान  भाजपा के जिला महामंत्री ने मनाई जयंती बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर संत रविदास की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। कस्बे की मशहूर सामाजिक संस्था मक्खनलाल लाल नन्ही देवी खेतान सेवा समिति के जिम्मेदारों ने संत रविदास तथा भरत मुनि की जयंती उत्साह के साथ मनाई।  उक्त अवसर पर सीनियर साहित्यकार , पत्रकार व समाजसेवी पद्म कांत शर्मा 'प्रभात' का सम्मान हुआ। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को खिताब भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवींद्र नाथ मिश्र, सफल संचालन घनश्याम शर्मा ने किया।   कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार खेतान ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।  इसी तरह मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काजी सरांय में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रमेश कुमार भार्गव दीपू ने पार्टी के पदाधिकारियों के संग संत रविदास की जयंती मनाई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सीनियर पत्रकार कामरेड के०जी० त्रिवेदी की पत्नी का निधन

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं कामरेड के०जी० त्रिवेदी की पत्नी के निधन से पत्रकारिता क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनका दोपहर अंतिम संस्कार हो गया जिसमें पत्रकार,साहित्यकार, नेताओं ने शिरकत की। मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री, जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी रजि० के सचिव तथा हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के सम्पादक हाजी सिराज अहमद,  एम सलाहुद्दीन अंसारी,  डॉक्टर बृजेश, कामरेड डॉक्टर गिरीश चंद्र, वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार, अलमास अंसारी ने पत्रकार की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बहुभाषाविद हुफ़्फाज़ का हुआ स्वागत व सम्मान

Image
एक साल में हिफ्ज़ करने वाले मदरसा के 11 विद्यार्थियों ने खुतबा दिया  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आधा दर्जन से अधिक भाषाओं में निपुण सीतापुर नगर में मदरसा जामिया सुफ्फा के 11 हुफ़्फाज़ (हाफ़िज़ों) का बिसवां तहसील में जबरदस्त स्वागत तथा सम्मान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त मदरसे के अंग्रेजी के शिक्षक व बिसवां निवासी मौलाना अख़लाक़ क़ासमी की सरपरस्ती में व मक्की मस्जिद के इमाम मौलाना रफीक़ क़ासमी की जिम्मेदारी में मुहम्मद असद शंकरपुर, मुहम्मद ज़ैद बस्ती, मुहम्मद वसीम लखीमपुर, मुहम्मद मेराज संसारपुर, मुहम्मद शाकिर मंसूरनगर , मुहम्मद हुजै़फा बिसवांनी, शफीक उर रहमान रामापुर, अब्दुर्रहमान संसारपुर, सिबगतुल्लाह देवबंदी, माज़ुल हक अभयपुरी और उमर लखनऊ ने बिना देख कर कस्बे की तमाम मस्जिदों में खुतबा दिया और अपनी तरबियत का शानदार प्रदर्शन किया जिससे कस्बे में जोश व खरोश का माहौल देखा गया।  ईदगाह गेट स्थित मदरसा तजवीदुल कुरआन में इन बच्चों का शानदार खैरमकदम किया गया।  इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद) बिसवां इकाई के अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी , उपाध्यक्ष कारी मुहम्...

शिक्षित महिला से ही घर संवर सकता है: मुफ्ती जमीलुर्रहमान कासमी

Image
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहल्ला कटरा में स्थित मदरसा जामिया मदीनतुल लिलबनात की 51 छात्राओं को अतिथियों द्वारा डिग्रियां प्रदान की गई।  आरा मशीन में आयोजित इस कार्यक्रम में आलिमत की पढ़ाई मुकम्मल करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया गया।  मदरसे की छात्राओं ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को अपनी तकरीर, हम्द, नात और इस्लामिक नाटकों में बेहतर अभिनय से अपनी ओर आकर्षित किया।   मुख्य अतिथि के तौर पर दीनी तालीमी बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद यूपी के महासचिव तथा प्रबंधक जामिया सालिहात प्रतापगढ़ , मुफ्ती जमीलुर्रहमान कासमी प्रतापगढ़ी ने इस मौके पर कहा कि हर इंसान पर जरूरी है कि वह इतनी शिक्षा अवश्य प्राप्त करें कि उसे हराम और हलाल की तमीज हो।  आगे उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला से ही पूरे परिवार का भला हो सकता है। दीनी तालीम के बगैर मुसलमान अपने ईमान और अकीदे की हिफाजत नहीं कर सकता। और न ही अपनी नस्ल को इस्लाम पर बाकी रख सकता है। जलसे में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी प्रधानाचार्य, मदरसा ...

बेसहारा मरीजों को वितरित की बेडशीट

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेडियो थेरेपी डिपार्टमेंट में आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की क्षेत्रीय इकाई के जिम्मेदारों द्वारा गरीब-बेसहारा मरीजों को बेडशीट बाटी गई।  इस अति आवश्यक सहायता से डिपार्टमेंट के पूर्व वीसी एवं जाने-माने डॉक्टर एम एल भट्ट एवं सभी चिकित्सकों ने उक्त सामाजिक संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।  इस दौरान डॉक्टर नईम अहमद, मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी सहित संस्था के जिम्मेदार उपस्थित रहे।