अनुबंधित बस पलटी, 10 घायल

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज कंदुनी में बड़ी दुर्घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर डिपो की अनुबंधित बस रेउसा से लखनऊ की ओर जा रही थी।


कंदुनी में स्थित पुलिस चौकी के निकट वाहन चालक की लापरवाही से यूपी 34- 3578 पलट गई जिससे लगभग 10 लोग घायल हो गए कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। 
चोटिल यात्री ने हमारे संवाददाता को बताया कि बस चालक वाहन को अत्यधिक गति से चला रहे थे ओवरटेक करने के कारण पूरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। 



जिसमें अंकित श्रीवास्तव के मामा वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता हाई कोर्ट बुरी तरह से घायल हैं। घायल यात्रियों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया