महज़ 6 महीने में हिफ्ज़ मुकम्मल
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे का मशहूर मदरसा जामिया अरबिया कासिमुल उलूम एक बार फिर प्रकाश में आया है।
मालूम हो कि शेखसरांय स्थित इसी मदरसे के विद्यार्थी मुहम्मद अबुबकर पुत्र राजू प्रधान निवासी ग्राम शहरी सरांय ने महज़ 6 महीने में हिफ्ज़ मुकम्मल किया है। जो कि प्रशंसनीय है।
हाफिज समीउद्दीन, मुफ्ती अकील अहमद कासमी, मौलाना रफीक कासमी समेत मदरसे के समस्त स्टाफ ने मुबारकबाद पेश करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।