गन्ना लदा ट्रक पलटा, एक की मौत, 7 घायल
संदना, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बा संदना में बड़ा हादसा प्रकाश में आया है। गन्ना लदा ट्रक के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तथा सात घायल है, मौके पर प्रशासनिक अधिकारी समेत नगरवासियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।