जमीयत उलमा-ए-हिंद की लहरपुर यूनिट ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

बगैर सही अकीदे के कोई मुसलमान नहीं हो सकता

लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद की क्षेत्रीय इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला तहफ्फुज खत्म-ए- नबूवत का आयोजन गुरखेत बाजार मस्जिद में हुआ। जिसमें मौलाना अहमद इलियास नदवी नोमानी ने संबोधित करते हुए कहा कि बगैर सही अकीदे के कोई मुसलमान नहीं हो सकता। कार्यक्रम का आगाज कारी जैनुल आब्दीन की तिलावते कुरआन पाक से हुआ। नाते पाक कारी इरशाद साजिद ने पेश किया। अध्यक्षता जमीयत उलमा-ए-हिंद लहरपुर यूनिट के अध्यक्ष तथा इमाम ईदगाह मुफ्ती अब्दुर्रहमान मजाहिरी ने की। 


उक्त अवसर पर मौलाना अमीर हमजह कासमी ने कहा कि अकीदा इंसान की ईमानी बुनियाद है। आमाल गलत होने से ईमान नहीं जाता, जबकि अकीदा गलत होने से ईमान जाने का खतरा बना रहता है। आगे उन्होंने कहा कि आज उलमा और अवाम का रिश्ता तोड़ने की कोशिश हो रही है। अंत में आयोजक मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी ने आए हुए मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। 
 इस मौके पर मौलाना जमाल कासमी, मौलाना फहीम जामई बिसवां, हाफिज शुऐब सहित बड़ी तादाद में जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज