शिक्षक की मौत पर मदरसे में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा दारूल उलूम शकूरिया कुतुबपुर में शिक्षक की मौत पर मदरसे में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो कि संदीप सिंह की गत दिनों मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। स्वर्गीय सिंह उक्त मदरसे में विज्ञान अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह थाना मानपुर के ग्राम बिसेंडा के निवासी थे।
शोक सभा में प्रबंधक मुहम्मद अमीन खान, प्रधानाचार्य इशरत अली, हाफिज सगीर अहमद मौलाना इरशाद, मौलाना शफीक, मौलाना कलीम, आमिर अहमद, मुहम्मद आलम, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद जकरिया, मुहम्मद फरीद आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।