पत्रकार को सम्मानित किया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उर्दू दैनिक बेबाक बात के ब्यूरो चीफ गय्यूर खां अय्यूबी को सम्मानित किया गया।
बता दें जमीयत उलमा-ए-हिंद बिसवां यूनिट के पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री खां समाजसेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं और अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं।
इस अवसर पर बिसवां महासचिव मौलाना फहीम जामई, हाफ़िज़ शुऐब, आरिफ, शादाब, तारिक, आंसू मियां आदि उपस्थित रहे।