इशरत एडवोकेट के भाई का इंतिकाल
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के पुराना किला निवासी इशरत अली अंसारी एडवोकेट के छोटे भाई अशरफ (तंबाकू) का इंतिक़ाल हो गया है।
जिनकी नमाजे जनाजा कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में असर की नमाज के बाद अदा की जाएगी।