..... जब जेलर ने की तारीफ़ें

अर्थदंड की सजा भोग रहे कैदियों का जुर्माना शुल्क अदा कर , रिहा कराया 

 लखीमपुर, खीरी‌ (सिराज टाइम्स न्यूज़) राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक कार्य कर रही विश्व प्रख्यात संस्था ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ एक बार फिर प्रशंसा का विषय बनी हुई है। 


ज्ञात हो कि लखीमपुर खीरी इकाई के पदाधिकारियों द्वारा ज़िला कारागार खीरी में अर्थदंड की सजा भोग रहे दो कैदियों गुड्डू पुत्र विक्रम पासी तथा सलीम पुत्र अमीर हमजा का जुर्माना शुल्क अदा कर रिहा कराया है। जेलर के मुताबिक कैदियों पर दस हजार रु० का अर्थ दण्ड लगा था ,असहाय उक्त बंदी जुर्माना भरने में अक्षम थे। 


जेलर पंकज कुमार ने ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के बारे में बताते हुए कहा कि मैं इस संस्था की कार्यशैली से काफी प्रभावित हूं क्योंकि ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है। उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ सहित संस्था के क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज