बेसहारा मरीजों को वितरित की बेडशीट
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेडियो थेरेपी डिपार्टमेंट में आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की क्षेत्रीय इकाई के जिम्मेदारों द्वारा गरीब-बेसहारा मरीजों को बेडशीट बाटी गई।
इस अति आवश्यक सहायता से डिपार्टमेंट के पूर्व वीसी एवं जाने-माने डॉक्टर एम एल भट्ट एवं सभी चिकित्सकों ने उक्त सामाजिक संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस दौरान डॉक्टर नईम अहमद, मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी सहित संस्था के जिम्मेदार उपस्थित रहे।