दीनी शिक्षा के साथ दुनियावी तालीम भी आवश्यक: मौ० आसिम
तम्बौर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) दीनी शिक्षा के साथ दुनियावी शिक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। उक्त बात जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने मदरसा अल महादुल इस्लामी रियाजुल उलूम में आयोजित विदाई तथा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कही। कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा नात व तकरीर प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मौलाना मोहिब नदवी पत्रकार ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान मौलाना फहीम, मुफ्ती सलमान , मौलाना नबीउद्दीन, मौलाना अब्दुल हमीद मौलाना वकास नदवी,मौलाना अब्दुल कदीर , हाफ़िज़ फुरकान, कारी शहाबुद्दीन, अजीज अहमद गौरी उपस्थित रहे।