जब बीच में फसी बस , और ट्रेन .......

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सीतापुर में भयावह दृश्य सामने आया है। लखीमपुर खीरी रोड पुलिस लाइन क्रासिंग के बीच में अचानक अनुबंधित बस फस गई।

 
रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगातार सायरन बजाते हुए ट्रेन के फौरन आने की सूचना दी जा रही थी। फाटक आधा ही बंद हो पाया, उपस्थित सैकड़ों यात्रियों में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। खौफनाक मंजर मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 : 45 का है।  उक्त तस्वीर सिराज टाइम्स हिंदी दैनिक अख़बार के सब एडिटर वहाजुद्दीन ग़ौरी ने अपने कैमरे में कैद की। 


पूछने पर बताया गया कि बस के पिस्टन जाम होने पर यह गम्भीर समस्या सामने आई। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसे जर्जर,  डग्गामार वाहनों तथा लापरवाह चालकों पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जाता है? 
गत दिवस कस्बा बिसवां में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। सिधौली रेलवे क्रॉसिंग पर चालक की लापरवाही से अनुबंधित बस बीच में फस गई । लोगों के द्वारा बस फिटनेस की आवाज उठाई जा रही है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया