शिक्षित महिला से ही घर संवर सकता है: मुफ्ती जमीलुर्रहमान कासमी

लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहल्ला कटरा में स्थित मदरसा जामिया मदीनतुल लिलबनात की 51 छात्राओं को अतिथियों द्वारा डिग्रियां प्रदान की गई। 
आरा मशीन में आयोजित इस कार्यक्रम में आलिमत की पढ़ाई मुकम्मल करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया गया।
 मदरसे की छात्राओं ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को अपनी तकरीर, हम्द, नात और इस्लामिक नाटकों में बेहतर अभिनय से अपनी ओर आकर्षित किया। 


 मुख्य अतिथि के तौर पर दीनी तालीमी बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद यूपी के महासचिव तथा प्रबंधक जामिया सालिहात प्रतापगढ़ , मुफ्ती जमीलुर्रहमान कासमी प्रतापगढ़ी ने इस मौके पर कहा कि हर इंसान पर जरूरी है कि वह इतनी शिक्षा अवश्य प्राप्त करें कि उसे हराम और हलाल की तमीज हो। 
आगे उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला से ही पूरे परिवार का भला हो सकता है। दीनी तालीम के बगैर मुसलमान अपने ईमान और अकीदे की हिफाजत नहीं कर सकता। और न ही अपनी नस्ल को इस्लाम पर बाकी रख सकता है।
जलसे में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी प्रधानाचार्य, मदरसा शमशुल उलूम पैंतेपुर और कारी बिलाल अहमद की अगुवाई में उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 
अंत में आए हुए मेहमानों के प्रति मुफ्ती हिलाल कासमी ने आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर मुफ्ती फुजैल , मुफ्ती अफजल कासमी , मुफ्ती नूर आलम कासमी, मौलाना फहीम जामई बिसवां, मौलाना मुकीम जाहिरी , हाफिज रियाजउद्दीन आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज