बहुभाषाविद हुफ़्फाज़ का हुआ स्वागत व सम्मान
एक साल में हिफ्ज़ करने वाले मदरसा के 11 विद्यार्थियों ने खुतबा दिया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आधा दर्जन से अधिक भाषाओं में निपुण सीतापुर नगर में मदरसा जामिया सुफ्फा के 11 हुफ़्फाज़ (हाफ़िज़ों) का बिसवां तहसील में जबरदस्त स्वागत तथा सम्मान किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त मदरसे के अंग्रेजी के शिक्षक व बिसवां निवासी मौलाना अख़लाक़ क़ासमी की सरपरस्ती में व मक्की मस्जिद के इमाम मौलाना रफीक़ क़ासमी की जिम्मेदारी में मुहम्मद असद शंकरपुर, मुहम्मद ज़ैद बस्ती, मुहम्मद वसीम लखीमपुर, मुहम्मद मेराज संसारपुर, मुहम्मद शाकिर मंसूरनगर , मुहम्मद हुजै़फा बिसवांनी, शफीक उर रहमान रामापुर, अब्दुर्रहमान संसारपुर, सिबगतुल्लाह देवबंदी, माज़ुल हक अभयपुरी और उमर लखनऊ ने बिना देख कर कस्बे की तमाम मस्जिदों में खुतबा दिया और अपनी तरबियत का शानदार प्रदर्शन किया जिससे कस्बे में जोश व खरोश का माहौल देखा गया।
ईदगाह गेट स्थित मदरसा तजवीदुल कुरआन में इन बच्चों का शानदार खैरमकदम किया गया।
इस अवसर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद) बिसवां इकाई के अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी , उपाध्यक्ष कारी मुहम्मद इरशाद, मौलाना ज़ैद आतिश, हाजी जबीउल्लाह व हाजी मुहम्मद आमिर ने हुफ्फाज़-ए- इकराम का माल्यार्पण कर उपहार भेंट किया। कस्बे के लोगों ने इन बच्चों को अपनी दुआओं से नवाजा़।
बता दें कि यह ग्यारह छात्र हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, फारसी, संस्कृत, उर्दू तथा अन्य भाषाओं के ज्ञाता है और मदरसा सुफ्फा में आलिमत की पढ़ाई कर रहे हैं। यह छात्र अवसरों पर उक्त भाषाओं में भाषण देते नजर आते हैं।
तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते रहते हैं। मालूम हो कि सीतापुर के मदरसा जामिया सुफ्फा के संस्थापक एवं जिम्मेदार हाफिज़ व मौलाना मुहम्मद अकरम ने इन बच्चों की को प्रशिक्षित किया है। श्री अकरम सामाजिक रहनुमा है गरीब-कमजो़र, असहाय एवं ज़रूरतमंद बच्चों को अपने खर्च पर शिक्षण - प्रशिक्षण के कार्य को अंजाम देते हैं।
ब्रिलियंट छात्रों को देश के अच्छे से अच्छे शिक्षण संस्थान तथा विदेशों में भी अपने खर्च पर दाखिला करवाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल सराहनीय है।