मोहित जायसवाल की मशाल यात्रा में शामिल हुए लोग
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पत्रकार व समाजसेवी मोहित जायसवाल ने कस्बे का विकास तथा परिवर्तन हेतु मशाल जुलूस निकाला। जिसमें हजारों नगरवासी शामिल हुए।
बता दें कि सह यात्रा बिसवां की मशहूर तथा पुरानी मार्केट मंगरहिया बाजार के सेवा कार्यालय से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गो से निकाली। नगर वासियों ने समर्थन अभियान बैनर पर हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया। उक्त अवसर पर तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।