बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र अंतर्गत तथा थाना मानपुर निवासी संदीप सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई।
|
फाइल फोटो |
प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम राजाडीह के पास दर्दनाक सड़क हादसे में मदरसा दारूल उलूम शकूरिया कुतुबपुर के शिक्षक संदीप सिंह पुत्र बजरंग निवासी ग्राम बिसेंडा की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे मदरसे में शोक की लहर दौड़ गई।