पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की खान होती है : कारी सालिम 

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरीपुरवा में स्थित मदरसा अयाजुल उलूम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कारी सालिम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की खान है।


स अवसर पर मदरसे के विद्यार्थियों ने अपने टैलेंट का जबरदस्त प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को उनकी हौसला अफजाई के लिए एजाज़ से नवाजा गया। हाजी अयाज अय्यूबी सीतापुरी, पूर्व प्रधान बेनीपुर इरशाद ने संयुक्त रूप में बच्चों को लंच टिफिन तकसीम किया। उक्त कार्यक्रम मौलाना नईमुद्दीन की निगरानी में सफल रहा।
 इस दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद (एम) बिसवां इकाई के महासचिव व पत्रकार मौलाना फहीम अलजामई, उपाध्यक्ष कारी इरशाद, कोषाध्यक्ष हाफिज शुऐब, मौलाना ज़ैद आतिश, मौलाना रियाज गौहर, हाफिज नईम पिपरीपुरवा, हाफिज रिजवान, हाफिज आमिर, हाफिज सुफियान पिपरीपुरवा, हाजी शराफत बारहमऊ, ब्यूरो प्रमुख, उर्दू दैनिक बेबाक बात गय्यूर खां अय्यूबी, हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया