पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की खान होती है : कारी सालिम
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिपरीपुरवा में स्थित मदरसा अयाजुल उलूम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कारी सालिम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की खान है।
इस दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद (एम) बिसवां इकाई के महासचिव व पत्रकार मौलाना फहीम अलजामई, उपाध्यक्ष कारी इरशाद, कोषाध्यक्ष हाफिज शुऐब, मौलाना ज़ैद आतिश, मौलाना रियाज गौहर, हाफिज नईम पिपरीपुरवा, हाफिज रिजवान, हाफिज आमिर, हाफिज सुफियान पिपरीपुरवा, हाजी शराफत बारहमऊ, ब्यूरो प्रमुख, उर्दू दैनिक बेबाक बात गय्यूर खां अय्यूबी, हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।