सेकसरिया फैक्ट्री द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित

रासायनिक खादों से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही: वैज्ञानिक 

सांडा, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री बिसवां द्वारा गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीनियर वैज्ञानिक डाक्टर आर०के० सिंह ने किसानों को गाय से होने वाले अनेक फायदों के बारे मे बताया। 


इस दौरान किसानों से बताया कि  देसी गाय के गोबर और मूत्र के उपयोग से उर्वरा शक्ति भरपुर मदद मिलेगी। 
भूमि शोधन के लिए 1 एकड़ खेत में उपयोग के लिए घन जीवामृत बनाने के लिए 100 किलो गाय का गोबर, 20 लीटर गोमूत्र, 2 किलो गुड़, 2 किलो बेसन, 1 लीटर ट्राइकोडर्मा, 250 ग्राम पीपल के पेड़ के नीचे की मिट्टी, 50 ग्राम कली चूना इसका घोल बनाकर छायादार स्थान पर 4 दिन तक रखना है। 


पांचवे दिन यह घन जीवामृत खेत में उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। उक्त अवसर पर सहायक चीनी मिल प्रबंधक विमल मिश्रा, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक अमरीश कुमार और क्षेत्रीय गन्ना किसान कृपा शंकर वर्मा ने भी किसानों से चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र के गन्ना किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज