हर घर में शिक्षित बेरोजगार को रोजगार दूंगा : पवन सिंह चौहान
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां पर संस्कार और अनुशासन हैं वहीं तरक्की है। जब तक बच्चों का सर्वांगीण विकास नहीं होता तब तक वह अच्छा नहीं कर सकता। गुरु हमेशा शिष्य को अपने से श्रेष्ठ देखना चाहता है।
यह बातें सदस्य विधान परिषद सीतापुर पवन सिंह चौहान ने कस्बे के शेख सरांय स्थित प्रसिद्ध विद्यालय एम०एस०ए० पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि गुरु शिष्य का व्यवहार व संबन्ध आपस में पवित्र और मधुर होते हैं। एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक एमएलसी और प्रदेश सहसंयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ बीजेपी यूपी पवन सिंह चौहान ने शिक्षकों और अभिभावकों से कहा कि परिवार में कोई शिक्षित बेरोजगार है तो उसे मैं रोजगार दूंगा।
जो छात्र इंटर के बाद कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो मैं उनका पूरा सपोर्ट करूंगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ताइक्वांडो तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
भाजपा एमएलसी तथा महान शिक्षाविद ने प्रतिभागी विद्यार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित कर अपनी ओर से उपहार भेंट किए। वहीं पत्रकारों का भी सम्मान विशेष रूप से मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
विद्यालय परिवार व अतिथियों द्वारा पवन सिंह चौहान का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर लहरपुर विधायक अनिल वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
विशिष्ट अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री तथा सिराज टाइम्स हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक हाजी सिराज अहमद ने कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं। श्री अहमद ने एम०एस०ए० पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
संरक्षक व मान्यता प्राप्त पत्रकार डा० आरिफ हुसैन जैदी ने विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक काशिफ जैदी ने मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान समस्त स्टाफ , पत्रकार, पुलिस अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।