घोसियाना में जलसा आज
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के थवई टोला (घोसियाना) में आज इशा की नमाज के बाद पैग़ाम -ए - नबूवत कमेटी के तत्वावधान में जलसे का आयोजन होगा। जिसमें मौलाना आसिम इकबाल नदवी का खुसूसी खिताब होगा। उक्त जानकारी संयोजक मुहम्मद इकराम अंसारी ने दी है।