Posts

Showing posts from March, 2023

स्व०विनोद गर्ग की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Image
वरिष्ठ संपादक हाजी सिराज अहमद को विनोद गर्ग स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया विनोद गर्ग हमेशा हम सबके दिल में बसे रहेंगे : सिराज अहमद  बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनोद गर्ग की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मक्खन लाल नन्ही देवी खेतान मेमोरियल सेवा समिति के तत्वावधान में शिवकुमार खेतान, लोकतंत्र सेनानी के आवास पर उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।  इस मौके पर जिले के मशहूर हिंदी तथा उर्दू के पत्रकार हाजी सिराज अहमद को विनोद गर्ग स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया। वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार खेतान ने सिराज अहमद को अंग वस्त्र पहनाकर, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया।    इस दौरान हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स समाचार पत्र के स्वामी, संपादक व मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद ने कहा कि स्वर्गीय विनोद गर्ग के संबंध सर्व समाज के साथ थे, पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वर्गीय गर्ग का नाम हमेशा रहेगा।  श्री अहमद ने अपने अखबार के जरिए पत्रकारों की हर संभव मदद करने की बात करते हुए पत्रकारों की गंभीर समस्याओं पर चर्चा की।  उन्होंने कह

होली मिलन समारोह आयोजित

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहित जायसवाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम अनोखा इसलिए है कि यहां पर सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। सिधौली, बिसवां मार्ग के चौड़ीकरण की सौगात बिसवां वासियों को पेश करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा की भी मेहनत रंग लाई है।  इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को जाम से जल्द ही छुटकारा मिलेगा जिसके लिए ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। होली मिलन समारोह में सांसद, विधायक के अतिरिक्त प्रदीप जायसवाल, रेनू मेहरोत्रा, आराध्य शुक्ल, मन्नू जैन, राजू जैन बज्र, कृतिन जायसवाल, श्वेता जायसवाल, पियूष मौर्य सहित पत्रकार, अधिवक्ता, व्यापारी, समाजसेवक ,अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला। होली मिलन समारोह 'सिराज टाइम्स' की नज़र में -

मुल्क की उन्नति व खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई

Image
मदरसा अरबिया इस्लामिया हयातुल उलूम मतकरपुर का प्रथम जलसा दस्तारबंदी संपन्न बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ग्राम मतकरपुर में मदरसा अरबिया इस्लामिया हयातुल उलूम का एक विशाल प्रथम जलसा दस्तारबंदी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात धार्मिक विद्वान व जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना सय्यद हसन असजद मदनी ने बड़े हुजूम को संबोधित करते हुए कहा कि हर मुसलमान मर्द -औरत पर तीन हक है इन हुकूक में कोताही करने पर अमानत में खयानत करने वालों में आपका नाम शुमार किया जाएगा।  पहला हक है कि आप मदरसे के साथ मुहब्बत कीजिए। मदरसे के अध्यापक, बच्चों, इंतजामियां के साथ प्यार कीजिए। मदरसे की दरो दीवार से आपको प्रेम इसलिए होना चाहिए क्योंकि मदरसे के अंदर कुरआन-ए-पाक पढ़ा जाता है, बच्चों से इसलिए कि वह कुरआन शरीफ को पढ़ते हैं, टीचर्स से इसलिए कि वह कुरआन को पढ़ाते हैं। यह पाक किताब अल्लाह की है।  दूसरा हक है कि आप अपने बच्चों को मदरसे के अंदर पढ़ने के लिए भेजिए क्योंकि मां-बाप पर जरूरी है कि वह अपने बच्चों को दीन सिखलाएं, दीन के तकाजों की पहचान, अल्लाह , उनके नबी, शरीयत की पहच

मतकरपुर में विशाल जलसे का आयोजन आज

Image
विश्व विख्यात उलमा-ए- किराम का खिताब होगा बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज (मंगलवार) बाद नमाज़े इशा तहसील के अंतर्गत ग्राम मतकरपुर (महमूदाबाद रोड) में एक विशाल जलसा दस्तारबंदी का आयोजन होने जा रहा है। मदरसा हयातुल उलूम के इस अज़ीमुश्शान कार्यक्रम में जाने-माने धार्मिक विद्वानों का खिताब होगा।  जिसमें जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना सय्यद हसन असजद मदनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।  मदरसे के जिम्मेदार और कार्यक्रम संयोजक हाफिज व कारी मुहम्मद असलम नूरी ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त जलसा दस्तारबंदी में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, काजी शहर व इमाम ईदगाह ऐशबाग लखनऊ तशरीफ़ ला रहे हैं। इस दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद सीतापुर के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना वकील क़ासमी आदि का संबोधन होना है।

कुरआन कयामत तक हम सब के लिए हिदायतनामा है

Image
मकतब उबई इब्ने कअब रजि० खजूर वाली मस्जिद के जलसा दस्तार बन्दी में बोले उलमा बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुरआन-ए- करीम कयामत तक हम सब के लिए हिदायतनामा है। इसको महफूज करने के लिए अल्लाह पाक ने गैबी इंतजामात फरमाए हैं। कोई भी शख्स इसमे तब्दीली नहीं कर सकता। अल्लाह ने कुरआन-ए-पाक को उस वक्त नाजिल फरमाया जब अरब में अरबियत का गलगला था। वहां के लोगों को अरबी में महारत हासिल थी, इसी गुरुर को तोड़ने के लिए अल्लाह रब्बुल इज्जत ने मुकद्दस किताब कुरआन को अरबी में ही नाजिल फरमाया।  यह बातें प्रख्यात युवा धार्मिक विद्वान मुफ्ती वली उल्लाह मजाहिरी ने कंकर वाली शाही जामा मस्जिद मैदान पर आयोजित मकतब उबई इब्ने कअब रजि० खजूर वाली मस्जिद के दस्तार बन्दी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर कही। उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह पाक ने प्यारे नबी हजरत मु० सल०अलै०वस० से फरमाया, आप अहले अरब से कह दीजिए कि जितने भी अरबीदां, शोअरा है। ख्वाह इंसान हो या जिन्नात, सब को एक जगह इकट्ठा कर लो, और उनसे कहे कि कुरआन जैसी मुकद्दस किताब पेश करें।  अल्लाह ने कुरआन-ए-पाक को हमेशा- हमेश सुरक

थोड़ी ही देर में विशाल जलसे का आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज इशा की नमाज़ के बाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुकनापुर में एक विशाल जलसे का आयोजन होने जा रहा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद की बिसवां इकाई के तत्वावधान में होने वाले जलसा इस्लाहे मुआशिरा व दीनी तालीमी बेदारी में मुख्य अतिथि के तौर पर जाने-माने धार्मिक विद्वान मौलाना आफताब आलम नदवी, मुबल्लिग दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ उपस्थित रहेंगे।  एचडी में देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें। साथ ही उक्त संगठन के बिसवां अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, महासचिव व पत्रकार मौलाना फहीम जामई , उपाध्यक्ष कारी मुहम्मद इरशाद , कारी मुईनुद्दीन समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

अधिशासी अधिकारी राकेश जायसवाल बिसवां गैरहाजिर मिले

Image
कर्मचारियों के प्रति खराब रवैया सामने आया,  नगर पालिका बिसवां कर्मचारियों का वेतन हड़प रही बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज नगर पालिका परिषद बिसवां का निरिक्षण राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर शासन की सदस्य पूजा वाल्मीकि द्वारा किया गया।  जिसमें सफाई कर्मचारियों के प्रति बदतर रवैया सामने आया। सदस्या ने मलिन बस्ती झज्जर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जाना। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश जायसवाल गैरहाजिर मिले तो वहीं सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका के जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न का खूब दुखड़ा रोया। इस दौरान एक कर्मचारी ने सदस्या को बताया कि उन्हें 5200 रूपये मिलते जो शासनादेश से 4000 रूपये कम है। स्वच्छकारो की एक मुश्त 40,000 रूपये का लाभ किसी को प्राप्त नही हुआ। यह बात भी प्रकाश में आई। उक्त अवसर पर सफाई निरिक्षक उपस्थित रहे।

बाल्मीकि मोर्चा में बृजपाल प्रदेश सचिव मनोनीत

Image
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) राष्ट्रीय बाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा में बृजपाल बाल्मीकि को प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहित जायसवाल, मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद समेत आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

इस बार भी हज कमेटी ऑफ इंडिया की लापरवाही उरूज पर!

Image
आवेदन में महज़ 10 दिन शेष, हिंदी-उर्दू में अभी तक गाइडलाइंस को अपलोड नही किया लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) 'काठ में पांव देना' यह मुहावरा तो आपने खूब सुना होगा। हज कमेटी ऑफ इंडिया के लिए यह जुमला खूब सिद्ध हो रहा है। हज 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है।  10 फरवरी से शुरू हुए आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 10 मार्च है। परंतु अभी तक हज कमेटी ऑफ इंडिया अपनी वेबसाइट पर गाइडलाइंस को मात्र अंग्रेजी में ही अपलोड कर सकी है जबकि राष्ट्रीय भाषा हिंदी और उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा उर्दू में पीडीएफ को अभी तक नहीं डाला है।  ऑनलाइन आवेदन में महज़ 10 दिन ही बचे है। कमेटी जिम्मेदारों की यह लापरवाही मुसलमानों पर काफी भारी पड़ रही है। उक्त बाबत जब 'सिराज टाइम्स' हिंदी दैनिक समाचार पत्र के उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी ने पूछा तो जवाब मिला कि उर्दू और हिंदी की भाषा की पीडीएफ पर अभी काम चल रहा है।  मालूम हो कि उत्तर प्रदेश से जाने वाले जायरीन उर्दू व हिंदी ही जानते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया की लापरवाहियों के चलते हज यात्रियों में मायूसी है और आवेदकों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ र