स्व०विनोद गर्ग की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
वरिष्ठ संपादक हाजी सिराज अहमद को विनोद गर्ग स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया विनोद गर्ग हमेशा हम सबके दिल में बसे रहेंगे : सिराज अहमद बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनोद गर्ग की दूसरी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मक्खन लाल नन्ही देवी खेतान मेमोरियल सेवा समिति के तत्वावधान में शिवकुमार खेतान, लोकतंत्र सेनानी के आवास पर उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर जिले के मशहूर हिंदी तथा उर्दू के पत्रकार हाजी सिराज अहमद को विनोद गर्ग स्मृति पत्रकारिता सम्मान दिया गया। वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार खेतान ने सिराज अहमद को अंग वस्त्र पहनाकर, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया। इस दौरान हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स समाचार पत्र के स्वामी, संपादक व मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद ने कहा कि स्वर्गीय विनोद गर्ग के संबंध सर्व समाज के साथ थे, पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वर्गीय गर्ग का नाम हमेशा रहेगा। श्री अहमद ने अपने अखबार के जरिए पत्रकारों की हर संभव मदद करने की बात करते हुए पत्रकारों की गंभीर समस्याओं प...