अधिशासी अधिकारी राकेश जायसवाल बिसवां गैरहाजिर मिले

कर्मचारियों के प्रति खराब रवैया सामने आया,  नगर पालिका बिसवां कर्मचारियों का वेतन हड़प रही

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज नगर पालिका परिषद बिसवां का निरिक्षण राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर शासन की सदस्य पूजा वाल्मीकि द्वारा किया गया।


 जिसमें सफाई कर्मचारियों के प्रति बदतर रवैया सामने आया। सदस्या ने मलिन बस्ती झज्जर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जाना। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश जायसवाल गैरहाजिर मिले तो वहीं सफाई कर्मचारियों ने नगरपालिका के जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न का खूब दुखड़ा रोया।


इस दौरान एक कर्मचारी ने सदस्या को बताया कि उन्हें 5200 रूपये मिलते जो शासनादेश से 4000 रूपये कम है। स्वच्छकारो की एक मुश्त 40,000 रूपये का लाभ किसी को प्राप्त नही हुआ। यह बात भी प्रकाश में आई। उक्त अवसर पर सफाई निरिक्षक उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया