मतकरपुर में विशाल जलसे का आयोजन आज
विश्व विख्यात उलमा-ए- किराम का खिताब होगा
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज (मंगलवार) बाद नमाज़े इशा तहसील के अंतर्गत ग्राम मतकरपुर (महमूदाबाद रोड) में एक विशाल जलसा दस्तारबंदी का आयोजन होने जा रहा है। मदरसा हयातुल उलूम के इस अज़ीमुश्शान कार्यक्रम में जाने-माने धार्मिक विद्वानों का खिताब होगा।
जिसमें जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना सय्यद हसन असजद मदनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।