मतकरपुर में विशाल जलसे का आयोजन आज

विश्व विख्यात उलमा-ए- किराम का खिताब होगा

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज (मंगलवार) बाद नमाज़े इशा तहसील के अंतर्गत ग्राम मतकरपुर (महमूदाबाद रोड) में एक विशाल जलसा दस्तारबंदी का आयोजन होने जा रहा है। मदरसा हयातुल उलूम के इस अज़ीमुश्शान कार्यक्रम में जाने-माने धार्मिक विद्वानों का खिताब होगा। 
जिसमें जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रदेश सचिव मौलाना सय्यद हसन असजद मदनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। 


मदरसे के जिम्मेदार और कार्यक्रम संयोजक हाफिज व कारी मुहम्मद असलम नूरी ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त जलसा दस्तारबंदी में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, काजी शहर व इमाम ईदगाह ऐशबाग लखनऊ तशरीफ़ ला रहे हैं। इस दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद सीतापुर के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना वकील क़ासमी आदि का संबोधन होना है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया