होली मिलन समारोह आयोजित

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहित जायसवाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम अनोखा इसलिए है कि यहां पर सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। सिधौली, बिसवां मार्ग के चौड़ीकरण की सौगात बिसवां वासियों को पेश करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा की भी मेहनत रंग लाई है। 
इस अवसर पर विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को जाम से जल्द ही छुटकारा मिलेगा जिसके लिए ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। होली मिलन समारोह में सांसद, विधायक के अतिरिक्त प्रदीप जायसवाल, रेनू मेहरोत्रा, आराध्य शुक्ल, मन्नू जैन, राजू जैन बज्र, कृतिन जायसवाल, श्वेता जायसवाल, पियूष मौर्य सहित पत्रकार, अधिवक्ता, व्यापारी, समाजसेवक ,अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला।

होली मिलन समारोह 'सिराज टाइम्स' की नज़र में -












Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया