थोड़ी ही देर में विशाल जलसे का आयोजन
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज इशा की नमाज़ के बाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुकनापुर में एक विशाल जलसे का आयोजन होने जा रहा है। जमीयत उलमा-ए-हिंद की बिसवां इकाई के तत्वावधान में होने वाले जलसा इस्लाहे मुआशिरा व दीनी तालीमी बेदारी में मुख्य अतिथि के तौर पर जाने-माने धार्मिक विद्वान मौलाना आफताब आलम नदवी, मुबल्लिग दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ उपस्थित रहेंगे।
साथ ही उक्त संगठन के बिसवां अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, महासचिव व पत्रकार मौलाना फहीम जामई , उपाध्यक्ष कारी मुहम्मद इरशाद , कारी मुईनुद्दीन समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।