Posts

Showing posts from April, 2023

सपा प्रत्याशी कैसर जहां के ताबड़तोड़ जनसंपर्क, सभाओं से विपक्षियों में हड़कंप

Image
सर्व धर्म के मतदाता गर्मजोशी के साथ कर रहे स्वागत, जुट रही हजारों की भीड़ ,  पूरे जिले के सपाई नेताओं का जमावड़ा बना लहरपुर, रोमांचक हुआ पूर्व सांसद कैसर जहां का यह चुनाव लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाजवादी पार्टी के नामित एमएलसी, पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष व विकास पुरुष जासमीर अंसारी की पत्नी पूर्व सांसद कैसर जहाँ को समाजवादी पार्टी ने जब से नगर पालिका परिषद लहरपुर से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। तभी से आम जनता में जोश देखा जा रहा है।   कैसर जहां हर रोज ताबड़तोड़ जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं से वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। सपा कैंडिडेट प्रतिदिन दर्जनों सभाएं और दर्जनों मोहल्लों में डोर टू डोर साइकिल के पक्ष में वोट मांग रही है। इस दौरान रैली में उनके साथ हजारों की संख्या में मतदाता स्वयं की मर्जी के मुताबिक जुड़ते हैं, जब हमारे अखबार हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स की टीम ने प्रत्याशी के चुनाव को कवर किया पता चला कि कैसर जहां की रैली कौमी यकजहती की मिसाल पेश कर रही है।  क्योंकि हर स्थान पर सभी धर्म के मतदाता आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ जुटते नजर ...

भाजपा कैंडिडेट सीमा जैन को मुस्लिम पत्रकारों से भी बैर

Image
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम पत्रकारों को आखिर किस मकसद से नहीं बुलाया ? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में तकरीबन पौने चार सौ मुसलमानों को टिकट दिया बिसवां से भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन अपनी ही पार्टी की नीति को नहीं मानती! सवाल पूछने पर पत्रकारों पर भी भड़की प्रत्याशी वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने की सीख दे रहे हैं, तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस निकाय चुनाव २०२३ में तकरीबन 391 मुस्लिमों को टिकट दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने क्षेत्र से तो सीएम योगी ने भी अपने क्षेत्र से मुस्लिम समाज को दिल खोलकर टिकट दिया है।  ‌ इस तरह बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाले नारे को सच कर दिखाया।  फिर भी बिसवां से अध्यक्ष पद की बीजेपी कैंडिडेट सीमा जैन अपनी ही पार्टी की नीति को असफल कर रही हैं। बिसवां: भाजपा प्रत्याशी (सीमा जैन)  बता दें कि गत दिनों भाजपा कैंडिडेट द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई जिसमें मुस्लिम...

फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने पकड़ी देशी शराब की पेटियां

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के थाना तहसील मुहल्ले में आज स्थानीय पुलिस प्रशासन व फ्लाइंग स्क्वाड टीम टीम ने 40 पेटी देशी शराब की बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार विक्रमादित्य के मकान से यह कार्रवाई की गई है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने के बाद नगर में हड़कंप मच गया। अध्यक्ष पद के कई प्रत्याशियों ने उक्त मामले में समाचार के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूर्ण रूप से कमर कस ली है। स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी भी हर ओर अपनी नजरें बनाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन की सजगता सराहनीय है।

आग में जलकर सब खाक हो गया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना बिसवां के अंतर्गत छोटी मोंच में एक घर आग के आगोश में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार रामशंकर पुत्र केदारी यादव के घर में रात तकरीबन 10 बजे आग लग गई, देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।  यह घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार सो रहा था। परिवार में तीन लड़की एक लड़का है। हमारे संवाददाता को बताया गया कि घर में रखा राशन कपड़ा तथा अन्य सभी सामान सामान जल गया। यह परिवार झोपड़पट्टी में निवास करता था।

आज सुबह 9 बजे से हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के फुर्कानिया स्कूल (ब्वायज) में आज (रविवार) हज यात्रियों (हुज्जाज) के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हज 2023 पर जाने वाले अकीदतमंदों (पुरुष और महिला) की सुविधा के लिए इस हज तरबियाती नशिस्त (हज प्रशिक्षण सभा) में दीन के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी। हाजी मुहम्मद इस्लाम अंसारी समय का खास ख्याल रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पुरुष और महिला (हुज्जाज) के आने की अपील की है। यह ट्रेनिंग जोहर की नमाज के पहले समाप्त होगी। इस दौरान खाने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। श्री अंसारी ने हमारे संवाददाता से बताया कि उक्त कैम्प सिर्फ बिसवां तहसील के हज यात्रियों के लिए सीमित है।

जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी कैसर जहां को सभी धर्म व वर्ग के मतदाताओं का मिल रहा भारी समर्थन

Image
सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां व एमएलसी जासमीर अंसारी ने चिक्की टोला, बहलोलपुर व अम्बर सरांय में डोर टू डोर जनसंपर्क किया, उमड़ा सैलाब लहरपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां संग सपा के कद्दावर नेता विकास पुरुष व एमएलसी जासमीर अंसारी हर दिन ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं तथा जनसंपर्क कर रहे हैं।  इसी क्रम में आज वार्ड चिक्की टोला, बहलोलपुर व अम्बर सरांय में डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस दौरान सर्व समाज का जनसैलाब सैलाब उमड़ पड़ा। वार्ड चिक्की टोला में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के बाद विशालकाय काफिला अब्दुल सईद ठेकेदार की फैक्ट्री में ठहरा। इस दौरान जलपान की पूर्ण व्यवस्था की गई। वहीं कैसर जहां और जासमीर अंसारी का भव्य स्वागत देख कर विपक्षियों के होश उड़ गए। सड़क पर आम जनता तो छतों पर महिलाओं ने फूलों की वर्षा से अपना समर्थन जताया।  चिक्की टोला में सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी सिराज गौरी, हारिस सिराज, अशफाक सीतापुरी, सपा नेता आफाक अंसारी, आमिर अंसारी, रघुवंश अवस्थी मुन्ना चैंपियन , हाजी अहमद अली अंसारी , मुकेश, बादशाह समेत हजारों की तादाद में मतदाता ...

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष गुप्ता के समर्थन में परंपरागत वोटर गायब

Image
कार्यालय उद्घाटन में पूर्व विधायक की भी रही गैरहाजिरी! चुनावी कार्यालय के आगाज वाले दिन भी नही दिखी भीड़! सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की खूब टिप्पणी ! (वहाजुद्दीन ग़ौरी की रिपोर्ट) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिनों ब्राह्मणी टोला स्थित सरदार त्रिलोक सिंह के गैस गोदाम में नगर पालिका परिषद बिसवां से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष गुप्ता के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।  लेकिन श्री गुप्ता के कार्यालय में समाजवादी पार्टी के परंपरागत वोटर गायब दिखे। सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में समाजवादी पार्टी में घर वापसी करने वाले पूर्व विधायक बिसवां रामपाल यादव भी गैरहाजिर मिले। इस तरह सपा कैंडिडेट पहले दिन भीड़ जुटाने में असमर्थ रहे। कुछ ही घंटों में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई, इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब चुटकियां ली।  फेसबुक यूजर व अन्य प्रत्याशी के समर्थक रफीक उल्लाह खां ने लिखा कि "इतनी कोशिश के बाद भी इतनी कम भीड़ इससे कहीं ज्यादा हमारे कार्यालय उद्घाटन में भीड़ थी"।  दूसरे यूजर ने लिखा कि जमानत नही बचेगी। ...

सभासद पद के प्रत्याशी मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' ने रक्तदान किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) वार्ड नं 4 मुराऊ टोला- दायरा आंशिक से सभासद पद के प्रत्याशी मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' ने सर्व समाज के खातिर रक्तदान किया। अटरिया के हिंद अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के बाद मो0 शाकिब गौरी 'गोल्डी' ने कहा कि रक्तदान महादान है कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर किसी दूसरे की जीवन की रक्षा कर सकेगा।   रक्त की कमी से बहुत से मरीजों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। आज हमें हर जाति, धर्म और वर्ग के लिए कार्य करने होंगे।

बिसवां में आखिर कैसे जमा हो हज यात्रियों की किस्त?

Image
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिम्मेदारों की मनमानी उरुज पर! बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बिसवां में बैंक कर्मचारियों/अधिकारियों की मनमानी के चलते हज यात्रियों की धनराशि जमा नहीं हो पा रही है? जिससे बिसवां के हज आवेदकों में भारी मायूसी देखी जा रही है। नाम ना छापने की शर्त पर कई हज यात्रियों ने हमारे संवाददाता से बताया कि उक्त शाखा के अधिकारी सर्वर डाउन व वेबसाइट के न चलने का रोना रोते रहते हैं। जबकि वास्तव में देखा जाए तो वह हज किस्त को जमा नहीं करना चाहते। जिसका प्रमाण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा साण्डा हैं। जहां पर हज यात्रियों के मुसलसल पैसे जमा हो रहे हैं। यहां के कर्मचारी सरवर तथा वेबसाइट का रोना नहीं रोते हैं, जिससे पता चलता है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट हर समय सुचारू रूप से संचालित है।  वहीं शाखा बिसवां में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां के कर्मचारी हज आवेदकों को 15 किलोमीटर दूर सांडा की शाखा में धनराशि जमा करने बात कह रहे हैं। जबकि हज कमेटी ऑफ इंडिया तथा सरकार द्वारा हाजियों को विशेष सुविधाएं देने का दावा कर रही है? ऐसे में स...

मुस्लिम फुर्कानियां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

Image
6 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यूपी बोर्ड हाई स्कूल २०२३ में मुस्लिम फुर्कानियां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बिसवां की होनहार छात्राओं ने कस्बे का मान बढ़ाया है। विद्यालय की 58 छात्राएं हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हुई, जिसमें सभी बच्चियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। 6 छात्राएं, आयशा कौसर 86%, बुशरा अंजुम 84%, नादिरा बानों 83%, जिकरा खां 83%, तहूरा अनवर 81%, जहरा आफताब 80% विद्यालय की टॉपर सूची में रही। इ स खुशी के मौके पर प्रबंधक डॉ शाहिद इकबाल अलीग, प्रधानाचार्या यासमीन फातिमा, इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, डॉक्टर आसिफ इकबाल अलीग, प्रधानाचार्य मुहम्मद दानिश अंसारी, अंग्रेजी शिक्षक आमिर खान, पूर्व प्रधानाचार्य हाजी मुहम्मद इस्लाम अंसारी,(मास्टर) हाजी मुहम्मद खालिद (मस्तान), मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद, पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी, मौलाना फहीम जामई, मिस्बाहुद्दीन नदवी, हाफिज इमादुद्दीन गौरी ने मुबारकबाद पेश की है। विद्यालय परिवार ने एक दूसरे को मिठ...

बिसवां में अंतिम दिन इन नेताओं ने पर्चा दाखिल किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर निकाय चुनाव को लेकर कस्बे के नेताओं का पारा गर्म है। बिसवां में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन पार्टी प्रत्याशियों ने तथा आजाद उम्मीदवारों ने तहसील में पर्चा दाखिल किया।  सपा उम्मीदवार आशीष गुप्ता नामांकन करते हुए  समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी आशीष गुप्ता ने सपा नेता प्रमोद वर्मा, अफजाल कौसर, शमीम कौसर सिद्दीकी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी पीएल मौर्या के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। भाजपा से सीमा जैन नामांकन के बाद विधायक निर्मल वर्मा के साथ। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सीमा जैन ने क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा की मौजूदगी में नामांकन किया। इसी तरह कांग्रेस पार्टी से मेराज खान, आम आदमी पार्टी से मोहम्मद फुरकान, आजाद समाज पार्टी से राजेंद्र कुमार मौर्य, ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन से रेहाना ने अपना- अपना परचा दाखिल किया।  आजाद उम्मीदवार पुष्पू जायसवाल नामांकन करते हुए  तो वहीं निर्दलीय के रूप में पुष्पू जायसवाल, रेनू राजपूत, अब्दुल अतीक, शब्बीर खां, मो० मोइन खां उर्फ मुखिया, मो० असलम, सुमन ...

पूर्व सांसद व पूर्व चेयरमैन कैसर जहां ने किया नामांकन

Image
नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्चा दाखिल किया समाजवादी पार्टी को सबका सहयोग तथा संपूर्ण समर्थन मिल रहा है: कैसर जहां  लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद व पूर्व नपाप लहरपुर अध्यक्ष कैसर जहाँ ने रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से तहसील में उपजिलाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान सपा कैंडिडेट कैसर जहाँ ने कहा कि मुझे पूर्ण रुप से विश्वास है की जनता इस बार भी मुझे चुनेगी।  क्योंकि सभी समाज तथा वर्ग के लोगों का प्यार मेरे साथ है। समाजवादी पार्टी को सबका सहयोग तथा संपूर्ण समर्थन मिल रहा है। हमारा मुकाबला किसी से नहीं है। हमारा चुनाव तो नगर की जनता खुद लड़ती है। जनता स्वयं मूल्यांकन कर लेती है जनता बहुत समझदार है। अंत में कैसर जहां ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मीडिया के माध्यम से तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।  नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए एमएलसी जासमीर अंसारी ने कहा कि मैंने पिछले 5 साल बहुत ईमानदारी से चेयरमैनी की है। मैं...

पूर्व सांसद कैसर जहां को मिला सपा का टिकट

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  समाजवादी पार्टी ने आज निकाय चुनाव 2023 को लेकर लहरपुर से पूर्व सांसद व पूर्व नपाप अध्यक्ष कैसर जहां को प्रत्याशी बनाया है। जिसकी घोषणा प्रदेश कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर लिखित रूप में की गई। टिकट के ऐलान के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। फाइल फोटो:- पूर्व सांसद कैसर जहां  मालूम हो कि कैसर जहां समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी और कद्दावर नेता जासमीर अंसारी की पत्नी हैं। कैसर जहां के कार्यकाल में लहरपुर में विकास की गंगा बही जिसके कारण आज यह कस्बा पूरे प्रदेश में जाना जाता है।

मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी , दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के अध्यक्ष/प्रबंधक (नाजिम) बने

Image
लखनऊ/ सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ (नदवा विश्वविद्यालय) के नाजिम तथा आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गत 13 अप्रैल को देहांत हो गया था। जिसके बाद नाजिम-ए- आला का पद खाली था।  जिसको गंभीरता से लेते हुए सर्वसम्मति से मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी को नदवा का अध्यक्ष/प्रबंधक (नाजिम) चुन लिया गया है। मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी के इंतिकाल के पहले मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी नाजिर-ए- आम की हैसियत रखते थे,  उसके बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया जिसको व्यवस्थापक कमेटी ने मंजूर भी कर लिया है।   उक्त मामले में दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के प्राचार्य (मोहतमिम) डॉक्टर मौलाना सईदुर्रहमान आज़मी नदवी ने लेटर पैड पर एलाने आम जारी कर दिया है। मालूम हो कि श्री नदवी पयामे इंसानियत फोरम के सर्वेसर्वा है यह विश्व प्रसिद्ध संस्था इंसानियत के खातिर हर धर्म, वर्ग तथा समाज के असहयों के लिए समर्पित है।

डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत निपनिया माफी में कांग्रेस नेता काशीराम भार्गव के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान युवा कांग्रेसी अत्यदीप ,अमित कुमार , रामदास भार्गव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। वहीं सीतापुर में उक्त दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी रामभरत तिवारी सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे। इसी क्रम में हाई कोर्ट द्वारा बड़े ही जोर शोर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त उपलक्ष्य पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर बार एसोसिएशन सीतापुर ने भी हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त अवसर पर राम मोहन पांडेय , बुद्धि प्रकाश मिश्र, विजय कुमार अवस्थी, संजय सिंह , गिरीश चंद्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

अब हज की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल हुई

Image
सिराज टाइम्स की ख़बर का हुआ असर बिसवां, सीतापुर/ लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज धनराशि (पहली किस्त) जमा करने की आखरी तारीख में हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बढ़ोतरी कर दी है। अब हज यात्री आगामी 15 अप्रैल 2023 बरोज सनीचर (शनिवार) तक बैंकों में हज पैसा जमा कर सकते हैं।  बता दें कि गत दिनों हिंदी दैनिक अख़बार 'सिराज टाइम्स' ने "स्टेट बैंक में हज यात्रियों को हो रही काफी दिक्कतें" नामक शीर्षक ख़बर को प्रकाशित किया था। जिसमें पहले की अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक हज यात्रियों को बैंकों में प्रथम किस्त जमा करने में हो रही दिक्कतों को उजागर किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक पहली किस्त जमा करने की आखरी तारीख का ऐलान कर दिया है‌। कमेटी ने देर रात सर्कुलर 10 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया।

स्टेट बैंक में हज यात्रियों को हो रही काफी दिक्कतें

Image
हज धनराशि (पहली किस्त) जमा करने की अंतिम तिथि आज बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज धनराशि (पहली किस्त) जमा करने की आखरी तारीख आज है। इस बार बैंकों में हज यात्रियों को पैसा जमा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा बिसवां की अगर बात की जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकीदतमंदों को मायूस होना पड़ रहा है।  नाम ना छापने की शर्त पर कई हज यात्रियों ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया में वह कई दिनों से किस्त जमा करने के लिए जा रहे हैं।   सुबह से शाम तक लम्बी लाइन में खड़े रहने के बाद भी हाजियों का आसानी से पैसा जमा नहीं करते हैं। बैंक कर्मचारी से पूंछने पर वह,कहीं सरवर का रोना , तो कहीं स्टॉप की कमी का रोना‌ रो देते हैं। ऐसे में जब मैनेजर से बात की जाती है तो वह कई बैंक अधिकारियों की छुट्टी की बात बताते हैं।  वहीं हज 2023 हेतु सरकार व कमेटी के जिम्मेदारों ने आश्वासन दिया था की हाजियों के लिए अलग से काउंटर खोले जाएंगे। और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना होगा। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।...

खजूर वाली मस्जिद में तरावीह का पहला दौर मुकम्मल

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुरआन का रमज़ान से बडा गहरा ताल्लुक है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा कुरआन पाक की तिलावत करनी चाहिए।  हमें मुकद्दस किताब कुरआन-ए-करीम की सूरते याद करनी चाहिए ताकि कयामत में यह सूरते हमारे लिए सिफारिश करें।  यह बात मौलाना वकास नदवी ने कैथी टोला स्थित खजूर वाली मस्जिद में तरावीह में तकमील कुरआन-ए- पाक के मौके पर नमाजियों को खिताब करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि कुरआन अपने पढ़ने वालों के हक में सिफारिश करेगा।  हदीस में आता है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत कुरआन-ए-पाक की सिफारिश को रद्द नहीं करेंगे। उक्त मस्जिद में हाफिज नगमी खां (अब्दुल्लाह) ने तरावीह की नमाज अदा कराई। पन्द्रह दिनों में नमाजियों ने पूरा कुरआन सुना।  तरावीह पूरी होने के बाद भारी तादाद में मौजूद नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे, देश की तरक्की और सलामती की विशेष दुआ में हाथ उठाएं।  इस मौके पर मस्जिद कमेटी के जिम्मेदार , सपा जिला उपाध्यक्ष शब्बीर खां और उवैस सहित अन्य लोगों ने हाफिज नगमी को उपहार पेश करते हुए फूल- मालाओं से लाद दिया। वहीं मस्जिद इमाम कारी मुहम्म...

तथाकथित भाजपा नेता उमेश मिश्रा हरदोई से गिरफ्तार

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) एक अप्रैल को सीतापुर ज़िला अस्पताल में तथाकथित भाजपा नेता उमेश मिश्रा द्वारा एंबुलेंस को रोककर दबंगई करने से मरीज़ की मौत हो गई थी । जिसको लेकर आज जिला बार एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाकर कोतवाली में हंगामा काटा। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार तक नो वर्क का भी ऐलान किया।  जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने विवाद उत्पन्न करने वाले दबंग नेता उमेश मिश्रा पर कई धाराएं लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर उसे हरदोई से गिरफ्तार कर लिया।  बता दें कि वायरल वीडियो में गिरफ्तार उमेश मिश्रा मिश्रिख ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय का भाई कहता हुआ नजर आ रहा था, जिसको लेकर आज ब्लॉक प्रमुख ने भी सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो जारी कर उमेश मिश्रा को जानने से इंकार कर दिया।

बिसवां पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चार वर्षीय बालक पुरैनी पुल पर घूमते हुए मिला, जो अपना नाम आयुष बता रहा था।  पुलिस द्वारा चार घंटे उसके परिवार के विषय में जानकारी लेने के बाद बालक को परिजन से मिलवाया। जिसके बाद आम लोग प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की सराहना करते नजर आ रहे हैं। आयुष कस्बे के मोहल्ला झज्झर के निवासी हैं। परिजन द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दुआओं से भी नवाजा गया।