सपा प्रत्याशी कैसर जहां के ताबड़तोड़ जनसंपर्क, सभाओं से विपक्षियों में हड़कंप
सर्व धर्म के मतदाता गर्मजोशी के साथ कर रहे स्वागत, जुट रही हजारों की भीड़ , पूरे जिले के सपाई नेताओं का जमावड़ा बना लहरपुर, रोमांचक हुआ पूर्व सांसद कैसर जहां का यह चुनाव लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाजवादी पार्टी के नामित एमएलसी, पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष व विकास पुरुष जासमीर अंसारी की पत्नी पूर्व सांसद कैसर जहाँ को समाजवादी पार्टी ने जब से नगर पालिका परिषद लहरपुर से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। तभी से आम जनता में जोश देखा जा रहा है। कैसर जहां हर रोज ताबड़तोड़ जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं से वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। सपा कैंडिडेट प्रतिदिन दर्जनों सभाएं और दर्जनों मोहल्लों में डोर टू डोर साइकिल के पक्ष में वोट मांग रही है। इस दौरान रैली में उनके साथ हजारों की संख्या में मतदाता स्वयं की मर्जी के मुताबिक जुड़ते हैं, जब हमारे अखबार हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स की टीम ने प्रत्याशी के चुनाव को कवर किया पता चला कि कैसर जहां की रैली कौमी यकजहती की मिसाल पेश कर रही है। क्योंकि हर स्थान पर सभी धर्म के मतदाता आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ जुटते नजर ...