डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत निपनिया माफी में कांग्रेस नेता काशीराम भार्गव के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई । इस दौरान युवा कांग्रेसी अत्यदीप ,अमित कुमार , रामदास भार्गव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में हाई कोर्ट द्वारा बड़े ही जोर शोर से कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त उपलक्ष्य पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर बार एसोसिएशन सीतापुर ने भी हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त अवसर पर राम मोहन पांडेय , बुद्धि प्रकाश मिश्र, विजय कुमार अवस्थी, संजय सिंह , गिरीश चंद्र मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।