अब हज की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल हुई

सिराज टाइम्स की ख़बर का हुआ असर

बिसवां, सीतापुर/ लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज धनराशि (पहली किस्त) जमा करने की आखरी तारीख में हज कमेटी ऑफ इंडिया ने बढ़ोतरी कर दी है। अब हज यात्री आगामी 15 अप्रैल 2023 बरोज सनीचर (शनिवार) तक बैंकों में हज पैसा जमा कर सकते हैं।


 बता दें कि गत दिनों हिंदी दैनिक अख़बार 'सिराज टाइम्स' ने "स्टेट बैंक में हज यात्रियों को हो रही काफी दिक्कतें" नामक शीर्षक ख़बर को प्रकाशित किया था। जिसमें पहले की अंतिम तिथि 12 अप्रैल तक हज यात्रियों को बैंकों में प्रथम किस्त जमा करने में हो रही दिक्कतों को उजागर किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक पहली किस्त जमा करने की आखरी तारीख का ऐलान कर दिया है‌। कमेटी ने देर रात सर्कुलर 10 को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया