आज सुबह 9 बजे से हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के फुर्कानिया स्कूल (ब्वायज) में आज (रविवार) हज यात्रियों (हुज्जाज) के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हज 2023 पर जाने वाले अकीदतमंदों (पुरुष और महिला) की सुविधा के लिए इस हज तरबियाती नशिस्त (हज प्रशिक्षण सभा) में दीन के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी।


हाजी मुहम्मद इस्लाम अंसारी समय का खास ख्याल रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पुरुष और महिला (हुज्जाज) के आने की अपील की है। यह ट्रेनिंग जोहर की नमाज के पहले समाप्त होगी। इस दौरान खाने की भी विशेष व्यवस्था की गई है। श्री अंसारी ने हमारे संवाददाता से बताया कि उक्त कैम्प सिर्फ बिसवां तहसील के हज यात्रियों के लिए सीमित है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया