आज सुबह 9 बजे से हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के फुर्कानिया स्कूल (ब्वायज) में आज (रविवार) हज यात्रियों (हुज्जाज) के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हज 2023 पर जाने वाले अकीदतमंदों (पुरुष और महिला) की सुविधा के लिए इस हज तरबियाती नशिस्त (हज प्रशिक्षण सभा) में दीन के मुताबिक ट्रेनिंग दी जाएगी।