स्टेट बैंक में हज यात्रियों को हो रही काफी दिक्कतें

हज धनराशि (पहली किस्त) जमा करने की अंतिम तिथि आज

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज धनराशि (पहली किस्त) जमा करने की आखरी तारीख आज है। इस बार बैंकों में हज यात्रियों को पैसा जमा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा बिसवां की अगर बात की जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकीदतमंदों को मायूस होना पड़ रहा है। 


नाम ना छापने की शर्त पर कई हज यात्रियों ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया में वह कई दिनों से किस्त जमा करने के लिए जा रहे हैं। 



 सुबह से शाम तक लम्बी लाइन में खड़े रहने के बाद भी हाजियों का आसानी से पैसा जमा नहीं करते हैं। बैंक कर्मचारी से पूंछने पर वह,कहीं सरवर का रोना , तो कहीं स्टॉप की कमी का रोना‌ रो देते हैं। ऐसे में जब मैनेजर से बात की जाती है तो वह कई बैंक अधिकारियों की छुट्टी की बात बताते हैं। 


वहीं हज 2023 हेतु सरकार व कमेटी के जिम्मेदारों ने आश्वासन दिया था की हाजियों के लिए अलग से काउंटर खोले जाएंगे। और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना होगा। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 
बड़े चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का हाल यह है कि हज यात्रियों को पूरे दिन लंबी कतार में लगने के बाद भी नतीजा शून्य ही मिलता है। बैंक अपने स्वयं के ही बनाए गए नियमों को ताक पर रख रहा है। विकलांग और सीनियर सिटीजन वाले खाताधारकों को एक ही काउंटर की भीड़ में जूझना पड़ रहा है।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज