मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी , दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के अध्यक्ष/प्रबंधक (नाजिम) बने
लखनऊ/ सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ (नदवा विश्वविद्यालय) के नाजिम तथा आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गत 13 अप्रैल को देहांत हो गया था। जिसके बाद नाजिम-ए- आला का पद खाली था।
जिसको गंभीरता से लेते हुए सर्वसम्मति से मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी को नदवा का अध्यक्ष/प्रबंधक (नाजिम) चुन लिया गया है। मौलाना सैय्यद राबे हसनी नदवी के इंतिकाल के पहले मौलाना सैय्यद बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी नाजिर-ए- आम की हैसियत रखते थे,
उसके बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया जिसको व्यवस्थापक कमेटी ने मंजूर भी कर लिया है।
उक्त मामले में दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के प्राचार्य (मोहतमिम) डॉक्टर मौलाना सईदुर्रहमान आज़मी नदवी ने लेटर पैड पर एलाने आम जारी कर दिया है। मालूम हो कि श्री नदवी पयामे इंसानियत फोरम के सर्वेसर्वा है यह विश्व प्रसिद्ध संस्था इंसानियत के खातिर हर धर्म, वर्ग तथा समाज के असहयों के लिए समर्पित है।