पूर्व सांसद कैसर जहां को मिला सपा का टिकट

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  समाजवादी पार्टी ने आज निकाय चुनाव 2023 को लेकर लहरपुर से पूर्व सांसद व पूर्व नपाप अध्यक्ष कैसर जहां को प्रत्याशी बनाया है। जिसकी घोषणा प्रदेश कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर लिखित रूप में की गई। टिकट के ऐलान के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

फाइल फोटो:- पूर्व सांसद कैसर जहां 
मालूम हो कि कैसर जहां समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी और कद्दावर नेता जासमीर अंसारी की पत्नी हैं। कैसर जहां के कार्यकाल में लहरपुर में विकास की गंगा बही जिसके कारण आज यह कस्बा पूरे प्रदेश में जाना जाता है।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया