पूर्व सांसद व पूर्व चेयरमैन कैसर जहां ने किया नामांकन

नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्चा दाखिल किया

समाजवादी पार्टी को सबका सहयोग तथा संपूर्ण समर्थन मिल रहा है: कैसर जहां 

लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद व पूर्व नपाप लहरपुर अध्यक्ष कैसर जहाँ ने रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से तहसील में उपजिलाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान सपा कैंडिडेट कैसर जहाँ ने कहा कि मुझे पूर्ण रुप से विश्वास है की जनता इस बार भी मुझे चुनेगी। 


क्योंकि सभी समाज तथा वर्ग के लोगों का प्यार मेरे साथ है। समाजवादी पार्टी को सबका सहयोग तथा संपूर्ण समर्थन मिल रहा है। हमारा मुकाबला किसी से नहीं है। हमारा चुनाव तो नगर की जनता खुद लड़ती है। जनता स्वयं मूल्यांकन कर लेती है जनता बहुत समझदार है। अंत में कैसर जहां ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मीडिया के माध्यम से तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। 


नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए एमएलसी जासमीर अंसारी ने कहा कि मैंने पिछले 5 साल बहुत ईमानदारी से चेयरमैनी की है। मैं गलत काम किया है और ना ही हम गलत काम की अपेक्षा करते हैं। जब रास्ता अच्छा होता है तो सारे काम अच्छे हो जाते हैं।


श्री अंसारी ने आगे कहा कि आज यहां की जनता ने हम लोगों को अनमोल बनाने का काम किया है मैं अपने कस्बे की जनता के मुताबिक ही सारे काम तथा फैसले करता हूं । नामांकन के दौरान सदस्य विधान परिषद, पूर्व विधायक व विकास पुरुष जासमीर अंसारी, सपा नेता आफाक अंसारी, अब्दुल सईद गौरी ठेकेदार, आमिर अंसारी, रघुवंश अवस्थी मुन्ना चैंपियन , हाजी अहमद अली अंसारी , मुकेश मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया