पूर्व सांसद व पूर्व चेयरमैन कैसर जहां ने किया नामांकन
नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्चा दाखिल किया
समाजवादी पार्टी को सबका सहयोग तथा संपूर्ण समर्थन मिल रहा है: कैसर जहां
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद व पूर्व नपाप लहरपुर अध्यक्ष कैसर जहाँ ने रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से तहसील में उपजिलाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान सपा कैंडिडेट कैसर जहाँ ने कहा कि मुझे पूर्ण रुप से विश्वास है की जनता इस बार भी मुझे चुनेगी।
श्री अंसारी ने आगे कहा कि आज यहां की जनता ने हम लोगों को अनमोल बनाने का काम किया है मैं अपने कस्बे की जनता के मुताबिक ही सारे काम तथा फैसले करता हूं । नामांकन के दौरान सदस्य विधान परिषद, पूर्व विधायक व विकास पुरुष जासमीर अंसारी, सपा नेता आफाक अंसारी, अब्दुल सईद गौरी ठेकेदार, आमिर अंसारी, रघुवंश अवस्थी मुन्ना चैंपियन , हाजी अहमद अली अंसारी , मुकेश मौजूद रहे।