बिसवां में अंतिम दिन इन नेताओं ने पर्चा दाखिल किया

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर निकाय चुनाव को लेकर कस्बे के नेताओं का पारा गर्म है। बिसवां में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन पार्टी प्रत्याशियों ने तथा आजाद उम्मीदवारों ने तहसील में पर्चा दाखिल किया। 

सपा उम्मीदवार आशीष गुप्ता नामांकन करते हुए 

समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी आशीष गुप्ता ने सपा नेता प्रमोद वर्मा, अफजाल कौसर, शमीम कौसर सिद्दीकी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी पीएल मौर्या के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया।

भाजपा से सीमा जैन नामांकन के बाद विधायक निर्मल वर्मा के साथ।

भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सीमा जैन ने क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा की मौजूदगी में नामांकन किया। इसी तरह कांग्रेस पार्टी से मेराज खान, आम आदमी पार्टी से मोहम्मद फुरकान, आजाद समाज पार्टी से राजेंद्र कुमार मौर्य, ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन से रेहाना ने अपना- अपना परचा दाखिल किया। 

आजाद उम्मीदवार पुष्पू जायसवाल नामांकन करते हुए 

तो वहीं निर्दलीय के रूप में पुष्पू जायसवाल, रेनू राजपूत, अब्दुल अतीक, शब्बीर खां, मो० मोइन खां उर्फ मुखिया, मो० असलम, सुमन मौर्य, राजकिशोर यादव, मो० कय्यूम कुरैशी, जियाउल हक, फैसल, विवेक पांडे, आफाक, फारुक, वकार, संतोषी, आदि ने अंतिम दिन नामांकन किया।

मो० फैसल नामांकन करते हुए (सिराज टाइम्स न्यूज़)


कांग्रेस पार्टी के घोषित प्रत्याशी मेराज खां पर्चा दाखिल करते 


निर्दलीय उम्मीदवार रेनू राजपूत नामांकन करती हुई 

मो० कय्यूम कुरैशी पर्चा दाखिल करते हुए (सिराज टाइम्स न्यूज़)


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया