मुस्लिम फुर्कानियां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

6 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यूपी बोर्ड हाई स्कूल २०२३ में मुस्लिम फुर्कानियां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बिसवां की होनहार छात्राओं ने कस्बे का मान बढ़ाया है। विद्यालय की 58 छात्राएं हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हुई, जिसमें सभी बच्चियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। 6 छात्राएं, आयशा कौसर 86%, बुशरा अंजुम 84%, नादिरा बानों 83%, जिकरा खां 83%, तहूरा अनवर 81%, जहरा आफताब 80% विद्यालय की टॉपर सूची में रही।


स खुशी के मौके पर प्रबंधक डॉ शाहिद इकबाल अलीग, प्रधानाचार्या यासमीन फातिमा, इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, डॉक्टर आसिफ इकबाल अलीग, प्रधानाचार्य मुहम्मद दानिश अंसारी, अंग्रेजी शिक्षक आमिर खान, पूर्व प्रधानाचार्य हाजी मुहम्मद इस्लाम अंसारी,(मास्टर) हाजी मुहम्मद खालिद (मस्तान), मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद, पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी, मौलाना फहीम जामई, मिस्बाहुद्दीन नदवी, हाफिज इमादुद्दीन गौरी ने मुबारकबाद पेश की है। विद्यालय परिवार ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर जश्न भी मनाया।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया