मुस्लिम फुर्कानियां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत
6 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यूपी बोर्ड हाई स्कूल २०२३ में मुस्लिम फुर्कानियां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बिसवां की होनहार छात्राओं ने कस्बे का मान बढ़ाया है। विद्यालय की 58 छात्राएं हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मिलित हुई, जिसमें सभी बच्चियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। 6 छात्राएं, आयशा कौसर 86%, बुशरा अंजुम 84%, नादिरा बानों 83%, जिकरा खां 83%, तहूरा अनवर 81%, जहरा आफताब 80% विद्यालय की टॉपर सूची में रही।