सभासद पद के प्रत्याशी मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' ने रक्तदान किया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) वार्ड नं 4 मुराऊ टोला- दायरा आंशिक से सभासद पद के प्रत्याशी मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' ने सर्व समाज के खातिर रक्तदान किया। अटरिया के हिंद अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के बाद मो0 शाकिब गौरी 'गोल्डी' ने कहा कि रक्तदान महादान है कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर किसी दूसरे की जीवन की रक्षा कर सकेगा।
रक्त की कमी से बहुत से मरीजों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। आज हमें हर जाति, धर्म और वर्ग के लिए कार्य करने होंगे।