समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष गुप्ता के समर्थन में परंपरागत वोटर गायब

कार्यालय उद्घाटन में पूर्व विधायक की भी रही गैरहाजिरी!
चुनावी कार्यालय के आगाज वाले दिन भी नही दिखी भीड़!
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की खूब टिप्पणी !

(वहाजुद्दीन ग़ौरी की रिपोर्ट)
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत दिनों ब्राह्मणी टोला स्थित सरदार त्रिलोक सिंह के गैस गोदाम में नगर पालिका परिषद बिसवां से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष गुप्ता के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 


लेकिन श्री गुप्ता के कार्यालय में समाजवादी पार्टी के परंपरागत वोटर गायब दिखे। सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में समाजवादी पार्टी में घर वापसी करने वाले पूर्व विधायक बिसवां रामपाल यादव भी गैरहाजिर मिले। इस तरह सपा कैंडिडेट पहले दिन भीड़ जुटाने में असमर्थ रहे। कुछ ही घंटों में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई, इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब चुटकियां ली। 


फेसबुक यूजर व अन्य प्रत्याशी के समर्थक रफीक उल्लाह खां ने लिखा कि "इतनी कोशिश के बाद भी इतनी कम भीड़ इससे कहीं ज्यादा हमारे कार्यालय उद्घाटन में भीड़ थी"। 
दूसरे यूजर ने लिखा कि जमानत नही बचेगी। सपा से आशीष गुप्ता की घोषणा का ऐलान होते ही कस्बे के लोग फेसबुक पर उन्हें संघी बताने लगे। धीरे-धीरे यह ट्रेंड भी होने लगा। इन गतिविधियों की भनक जैसे ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव को लगी, फौरन उन्होंने सपा कैंडिडेट आशीष गुप्ता का साथ ना देने वाले पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दे दी। 


जिसके दूसरे दिन पूर्व विधायक रामपाल यादव ने आशीष गुप्ता के कार्यालय पर एक मीटिंग को संबोधित किया। और सोशल मीडिया पर आशीष गुप्ता का हर तरीके से साथ देने की बात कही। जैसे ही पूर्व विधायक ने अपने फेसबुक पर इस मीटिंग की फोटो डाली तो इस पर भी यूजर्स ने खूब खिचाई की। 
नाम ना छापने की शर्त पर मतदाताओं ने सिराज टाइम्स की सर्वे टीम को बताया कि आशीष गुप्ता के समर्थन में भारी मात्रा में भाजपा के वोटर गुपचुप तरीके से लगे हुए हैं इससे यह साफ जाहिर हो रहा है की इस बार समाजवादी पार्टी बीजेपी वोटरों की सेंधमारी में काफी हद तक सफल रहेगी। 
लेकिन वहीं आशीष गुप्ता को टिकट मिलने से सपा के परंपरागत मतदाता नाराज दिखाई दे रहे हैं। हमारी टीम को आम जनता ने बताया कि सपा के कई नेता आशीष गुप्ता के साथ महज दिखावे में है क्योंकि कई नेताओं ने निर्दलीय नेताओं को वोट देने की बात कही है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया