बिसवां पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चार वर्षीय बालक पुरैनी पुल पर घूमते हुए मिला, जो अपना नाम आयुष बता रहा था। 


पुलिस द्वारा चार घंटे उसके परिवार के विषय में जानकारी लेने के बाद बालक को परिजन से मिलवाया। जिसके बाद आम लोग प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की सराहना करते नजर आ रहे हैं। आयुष कस्बे के मोहल्ला झज्झर के निवासी हैं। परिजन द्वारा पुलिस के उक्त कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दुआओं से भी नवाजा गया।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया