आग में जलकर सब खाक हो गया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना बिसवां के अंतर्गत छोटी मोंच में एक घर आग के आगोश में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार रामशंकर पुत्र केदारी यादव के घर में रात तकरीबन 10 बजे आग लग गई, देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया।
यह घटना उस वक्त हुई जब पूरा परिवार सो रहा था। परिवार में तीन लड़की एक लड़का है। हमारे संवाददाता को बताया गया कि घर में रखा राशन कपड़ा तथा अन्य सभी सामान सामान जल गया। यह परिवार झोपड़पट्टी में निवास करता था।