बिसवां में आखिर कैसे जमा हो हज यात्रियों की किस्त?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जिम्मेदारों की मनमानी उरुज पर!
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा बिसवां में बैंक कर्मचारियों/अधिकारियों की मनमानी के चलते हज यात्रियों की धनराशि जमा नहीं हो पा रही है? जिससे बिसवां के हज आवेदकों में भारी मायूसी देखी जा रही है। नाम ना छापने की शर्त पर कई हज यात्रियों ने हमारे संवाददाता से बताया कि उक्त शाखा के अधिकारी सर्वर डाउन व वेबसाइट के न चलने का रोना रोते रहते हैं। जबकि वास्तव में देखा जाए तो वह हज किस्त को जमा नहीं करना चाहते।


जिसका प्रमाण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा साण्डा हैं। जहां पर हज यात्रियों के मुसलसल पैसे जमा हो रहे हैं। यहां के कर्मचारी सरवर तथा वेबसाइट का रोना नहीं रोते हैं, जिससे पता चलता है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट हर समय सुचारू रूप से संचालित है। 


वहीं शाखा बिसवां में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां के कर्मचारी हज आवेदकों को 15 किलोमीटर दूर सांडा की शाखा में धनराशि जमा करने बात कह रहे हैं। जबकि हज कमेटी ऑफ इंडिया तथा सरकार द्वारा हाजियों को विशेष सुविधाएं देने का दावा कर रही है? ऐसे में सवाल उठता है क्या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, शाखा बिसवां के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी?

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया