सपा प्रत्याशी कैसर जहां के ताबड़तोड़ जनसंपर्क, सभाओं से विपक्षियों में हड़कंप

सर्व धर्म के मतदाता गर्मजोशी के साथ कर रहे स्वागत, जुट रही हजारों की भीड़ , 

पूरे जिले के सपाई नेताओं का जमावड़ा बना लहरपुर, रोमांचक हुआ पूर्व सांसद कैसर जहां का यह चुनाव

लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) समाजवादी पार्टी के नामित एमएलसी, पूर्व विधायक, पूर्व नपाप अध्यक्ष व विकास पुरुष जासमीर अंसारी की पत्नी पूर्व सांसद कैसर जहाँ को समाजवादी पार्टी ने जब से नगर पालिका परिषद लहरपुर से अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। तभी से आम जनता में जोश देखा जा रहा है।
 

कैसर जहां हर रोज ताबड़तोड़ जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं से वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। सपा कैंडिडेट प्रतिदिन दर्जनों सभाएं और दर्जनों मोहल्लों में डोर टू डोर साइकिल के पक्ष में वोट मांग रही है।


इस दौरान रैली में उनके साथ हजारों की संख्या में मतदाता स्वयं की मर्जी के मुताबिक जुड़ते हैं, जब हमारे अखबार हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स की टीम ने प्रत्याशी के चुनाव को कवर किया पता चला कि कैसर जहां की रैली कौमी यकजहती की मिसाल पेश कर रही है। 


क्योंकि हर स्थान पर सभी धर्म के मतदाता आपसी सौहार्द और भाई चारे के साथ जुटते नजर आ रहे हैं। यह सब देखते हुए विपक्षियों में हड़कंप मच गया है। 


आज मीटिंग में प्रत्याशी के पति सदस्य विधान परिषद जासमीर अंसारी ने भारी हुजूम को संबोधित करते हुए अपनी चेयरमैनी में कराये गए अनगिनत विकास कार्यों को गिनाया। 


श्री अंसारी ने कहा कि लहरपुर का नाम पहले कोई नहीं जानता था जब मैं चेयरमैन बना तो इस कस्बे में एक से बढ़कर एक कार्य कराएं जो जिले में बड़े-बड़े पदों पर विराजमान नेता नही करा पाए। 


डिवाइडर, पानी के फव्वारे और गेट का निर्माण कराया जिसकी वजह से आज पूरे प्रदेश में लहरपुर को जाना जाता है। मैंने सदन में यहां के रोजगार के मुद्दों को गंभीरता से उठाया। लहरपुर पूरे जिले के सपाई नेताओं का जमावड़ा भी बनता जा रहा है जिससे यह चुनाव और भी अधिक रोमांचक होता जा रहा है। 


कच्चे घरों में रहने वाली महिलाएं सपा कैंडिडेट कैसर जहाँ पर फूल - मालाओं की वर्षा कर रही है। वार्ड काजी टोला, चौपड़ी टोला, लोखरियापुर छावनी व कटरा आदि मोहल्लों में समर्थकों के साथ कैसर जहां तथा जासमीर अंसारी ने वोट मांगे। 



इस दौरान विधायक अनिल वर्मा, जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, पूर्व मंत्री राम हेत भारती, पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया, सपा नेता प्रमोद वर्मा मास्टर, पूर्व प्रत्याशी सिराज गौरी, हारिस सिराज, अशफाक सीतापुरी, सपा नेता आफाक अंसारी, आमिर अंसारी, रघुवंश अवस्थी मुन्ना चैंपियन , हाजी अहमद अली अंसारी , मुकेश, बादशाह, शहंशाह, अब्दुल सईद ठेकेदार, सलाहुद्दीन गौरी,शोभित मिश्रा समेत दर्जनों सपा नेता मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया