फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने पकड़ी देशी शराब की पेटियां
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के थाना तहसील मुहल्ले में आज स्थानीय पुलिस प्रशासन व फ्लाइंग स्क्वाड टीम टीम ने 40 पेटी देशी शराब की बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार विक्रमादित्य के मकान से यह कार्रवाई की गई है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने के बाद नगर में हड़कंप मच गया। अध्यक्ष पद के कई प्रत्याशियों ने उक्त मामले में समाचार के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूर्ण रूप से कमर कस ली है। स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी भी हर ओर अपनी नजरें बनाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन की सजगता सराहनीय है।