भाजपा कैंडिडेट सीमा जैन को मुस्लिम पत्रकारों से भी बैर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्लिम पत्रकारों को आखिर किस मकसद से नहीं बुलाया ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में तकरीबन पौने चार सौ मुसलमानों को टिकट दिया

बिसवां से भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन अपनी ही पार्टी की नीति को नहीं मानती!

सवाल पूछने पर पत्रकारों पर भी भड़की प्रत्याशी


वहाजुद्दीन ग़ौरी 
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने की सीख दे रहे हैं, तो वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस निकाय चुनाव २०२३ में तकरीबन 391 मुस्लिमों को टिकट दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने क्षेत्र से तो सीएम योगी ने भी अपने क्षेत्र से मुस्लिम समाज को दिल खोलकर टिकट दिया है।
 ‌ इस तरह बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाले नारे को सच कर दिखाया। 
फिर भी बिसवां से अध्यक्ष पद की बीजेपी कैंडिडेट सीमा जैन अपनी ही पार्टी की नीति को असफल कर रही हैं।

बिसवां: भाजपा प्रत्याशी (सीमा जैन) 

बता दें कि गत दिनों भाजपा कैंडिडेट द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई जिसमें मुस्लिम पत्रकारों को दूर रखा गया। जबकि बिसवां में लगभग एक दर्जन मुस्लिम पत्रकार हैं। यह मामला अभी तक चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी रोष देखने को मिला। कुछ पत्रकारों ने बताया कि ऐसा पहली बार बिसवां के इतिहास में हुआ है। इसका असर चुनाव में भी पड़ सकता है।




प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों में से एक कलम के सिपाही ने बताया कि सवाल पूछने पर भी भाजपा उम्मीदवार सीमा जैन पत्रकारों पर भड़क उठीं। और इस तरह वह मीडिया के सवालों से भी दूर भागती हुई दिखीं। यह सब वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है। एक पत्रकार ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाया। 
प्रश्न उठता है कि एक नगर पालिका के चुनाव में जब पत्रकारों पर रौब और दबाव बनाया जाएगा तो आने वाले देश के बड़े चुनाव में क्या होगा?

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज