जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी कैसर जहां को सभी धर्म व वर्ग के मतदाताओं का मिल रहा भारी समर्थन
सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां व एमएलसी जासमीर अंसारी ने चिक्की टोला, बहलोलपुर व अम्बर सरांय में डोर टू डोर जनसंपर्क किया, उमड़ा सैलाब
लहरपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कैसर जहां संग सपा के कद्दावर नेता विकास पुरुष व एमएलसी जासमीर अंसारी हर दिन ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं तथा जनसंपर्क कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज वार्ड चिक्की टोला, बहलोलपुर व अम्बर सरांय में डोर टू डोर जनसंपर्क किया इस दौरान सर्व समाज का जनसैलाब सैलाब उमड़ पड़ा। वार्ड चिक्की टोला में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के बाद विशालकाय काफिला अब्दुल सईद ठेकेदार की फैक्ट्री में ठहरा। इस दौरान जलपान की पूर्ण व्यवस्था की गई। वहीं कैसर जहां और जासमीर अंसारी का भव्य स्वागत देख कर विपक्षियों के होश उड़ गए। सड़क पर आम जनता तो छतों पर महिलाओं ने फूलों की वर्षा से अपना समर्थन जताया।
चिक्की टोला में सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी सिराज गौरी, हारिस सिराज, अशफाक सीतापुरी, सपा नेता आफाक अंसारी, आमिर अंसारी, रघुवंश अवस्थी मुन्ना चैंपियन , हाजी अहमद अली अंसारी , मुकेश, बादशाह समेत हजारों की तादाद में मतदाता मौजूद रहा। जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नगर पालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूर्व सांसद कैसर जहां को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।
समाजवादी पार्टी ने भरोसा जताते हुए सपा का सिंबल देकर उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लडने हेतु मैदान में उतारा है वैसे ही नगर की जनता भी उन्हें उनके कार्यों व उनके मिलनसार स्वभाव को लेकर बेहद पसंद करते हुए काफी उत्तेजित है, वह घर घर जाकर उनके पक्ष में वोट मांगने का कार्य कर रहीं हैं। मतदाताओं ने हमारी सर्वे टीम को बताया कि साफ तौर पर एहसास हो रहा है कि इस बार फिर नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट पर कैसर जहां का कब्जा रहेगा।